19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Politics: इस्तीफा देने से पहले भावुक हुए झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन, कही ये बात

Jharkhand Politics: हेमंत सोरेन को फिर से विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद इस्तीफा देने से पहले झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन भावुक दिखे. क्या कहा, यहां पढ़ें.

Jharkhand Politics: झारखंड में बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बीच हेमंत सोरेन को फिर से विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद तय हुआ कि हेमंत सोरेन फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे और चंपाई सोरेन इस्तीफा देंगे. इस्तीफा देने से पहले बैठक में चंपाई सोरेन भावुक हो गए.

प्रदीप यादव के साथ चंपाई सोरेन के आवास पर पहुंचे हेमंत सोरेन

सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि गठबंधन ने हमें जो जिम्मेवारी सौंपी थी, उसे निभाया. हमने 5 महीने बेहतर तरीके से सरकार चलायी. बैठक के बाद वे घर लौटने लगे, तो कहा- राजभवन चलना होगा, तो बताइएगा. बैठक के बाद हेमंत सोरेन और प्रदीप यादव चंपाई सोरेन के आवास पर गये. वहां से तीनों नेता एक साथ राजभवन के लिए रवाना हुए. बैठक में हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मिलकर लड़ना है. हम सभी एकजुट रहें. भाजपा को परास्त करना है.

  • राज्यपाल ने चंपाई को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक अपने पद पर बने रहने को कहा
  • राज्यपाल को सौंपा गया 44 विधायकों का समर्थन पत्र
  • दिन में हुई सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक, नेता के रूप में हेमंत के नाम पर लगायी गयी मुहर
  • हेमंत बोले : आनेवाले विधानसभा चुनाव में मिल कर लड़ना है, हम सभी एकजुट रहें, भाजपा को परास्त करना है
  • बैठक से लौटते हुए चंपाई ने कहा : राजभवन चलना होगा तो बताइयेगा, फिर हेमंत-प्रदीप चंपाई को लेने घर पहुंचे

चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री के पद से दिया इस्तीफा

नए नेता के चयन के बाद चंपाई सोरेन ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. साथ ही इंडिया गठबंधन ने हेमंत सोरेन को अपना नेता चुन लिया. हेमंत सोरेन अब झारखंड के सीएम की कमान संभालेंगे. दिन के 11:00 बजे हुई सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाये जाने पर मुहर लगायी गयी.

शाम 7 बजे राजभवन पहुंचे चंपाई सोरेन

सत्ता पक्ष की बैठक के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शाम सवा सात बजे राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. मुख्यमंत्री श्री सोरेन के साथ हेमंत सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक प्रदीप यादव, विनोद सिंह, सत्यानंद भोक्ता राजभवन पहुंचे थे.

इंडिया गठबंधन ने 44 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा

चंपाई सोरेन के इस्तीफा के साथ ही इंडिया गठबंधन ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नयी सरकार का दावा भी ठोक दिया है. इंडिया गठबंधन ने राज्यपाल को 44 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. चंपाई सोरेन के इस्तीफे के साथ ही राज्यपाल ने उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था होने तक अपने पद पर बने रहने के लिए कहा है. इस आशय का पत्र चंपाई सोरेन को सौंपा.

झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री होंगे हेमंत सोरेन

गुरुवार को हेमंत सोरेन तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. श्री सोरेन राज्य के 13वें मुख्यमंत्री होंगे. हेमंत सोरेन के जेल से निकलने के बाद झारखंड की राजनीति ने तेजी से करवट ली. इसके बाद से सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट शुरू हो गयी थी.

बैठक में नहीं आये लोबिन हेम्ब्रम और चमरा लिंडा

सत्ता पक्ष की बैठक में विधायक लोबिन हेंब्रम व चमरा लिंडा नहीं पहुंचे थे. समर्थन पत्र पर इन दोनों का हस्ताक्षर नहीं हुआ. इधर, झामुमो कोटे से सीता सोरेन और विधायक रहे दुमका के सांसद नलिन सोरेन व चाईबासा की सांसद व पूर्व विधायक जोबा मांझी भी शामिल नहीं हुए.

गठबंधन के निर्णय के अनुसार काम किया है. पिछले दिनों गठबंधन ने ही उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था. तब हेमंत सोरेन जेल में थे. हेमंत बाबू अब वापस आ गये हैं. गठबंधन ने नेतृत्व परिवर्तन का निर्णय लिया. फिर से उन्हें नेता चुना गया है. इसलिए हमने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. जो निर्णय है, उसके अनुसार काम किया.

चंपाई सोरेन, कार्यवाहक मुख्यमंत्री, झारखंड

सारी प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं. शपथ ग्रहण का समय बहुत जल्द बता दिया जायेगा.

हेमंत सोरेन, विधायक दल के नेता

Also Read

Hemant Soren: 5 महीने बाद हेमंत सोरेन फिर बनेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री, चंपाई सोरेन होंगे समन्वय समिति के चेयरमैन

Jharkhand Politics: रांची में सीएम आवास पर झामुमो-कांग्रेस-राजद विधायकों का जुटान, क्या बोले बन्ना गुप्ता?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें