23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Politics: सीएम चंपाई सोरेन ने रद्द किए सभी कार्यक्रम, हेमंत सोरेन ने की मुलाकात, सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक आज

Jharkhand Politics: सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक आज बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में है. सियासी हलचल के बीच झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने मंगलवार को अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने उनसे मुलाकात की थी.

Jharkhand Politics: रांची-पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल से बाहर निकलने के बाद झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गयी है. बुधवार को सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक है. विधायक दल की बैठक बुलाये जाने के साथ ही घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मंगलवार को सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिये. मुख्यमंत्री को मंगलवार को दुमका में योजनाओं के उदघाटन-शिलान्यास व परिसंपत्ति के वितरण कार्यक्रम में जाना था. बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच उन्होंने अपना दुमका दौरा रद्द कर दिया. मंत्री बसंत सोरेन और दुमका के सांसद नलिन सोरेन कार्यक्रम में शरीक हुए. रांची के होटवार में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को जाना था, लेकिन वह नहीं गये.

सीएम चंपाई सोरेन से मिले हेमंत सोरेन

सीएम चंपाई सोरेन दिनभर अपने मोरहाबादी स्थित आवास में ही रहे. हालांकि सीएम के कार्यक्रम रद्द होने के कारण पर अधिकारी अधिकृत रूप से बताने से कतराते रहे. झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि बारिश की वजह से वह कार्यक्रम में नहीं गये थे. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन दिन में सीएम से मिलने उनके आवास पहुंचे. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. हेमंत और चंपाई की यह मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है. दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी सीएम चंपाई से मुलाकात की. वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की. दोनों नेताओं को बीच विधायक दल की बैठक के एजेंडे पर भी चर्चा हुई.

विधायक दल की बैठक आज, लिये जा सकते हैं हस्ताक्षर

गठबंधन के विधायकों की बैठक दिन के 11 बजे से कांके रोड स्थित सीएम आवास में बुलायी गयी है. इसमें झामुमो, कांग्रेस, राजद व माले विधायक को आमंत्रित किया गया है. बैठक के बाबत पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि गठबंधन विधायकों की बैठक बुलायी गयी है. इसमें वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की जायेगी. विधानसभा चुनाव पर भी रायशुमारी होगी. सरकार के कामकाज में क्या हुआ और आगे क्या करना है इस पर चर्चा होगी. विधायक दल की बैठक में झामुमो, कांग्रेस, राजद और माले के विधायकों से हस्ताक्षर लिए जा सकते हैं. इसके बाद परिस्थितियों को देखते हुए गठबंधन आगे बढ़ेगा. सूचना है कि इस बैठक में इंडिया गठबंधन कोई बड़ा निर्णय ले सकता है.

कांग्रेस कार्यालय से फोन कर विधायकों को दी गयी सूचना

कांग्रेस के विधायकों को पार्टी कार्यालय से फोन कर बैठक के संबंध में जानकारी दी गयी. सभी विधायकों से कहा गया है कि वह बैठक में अपनी उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित करें. प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और राजेश ठाकुर के बीच बातचीत के बाद विधायकों को इसकी सूचना मंगलवार की सुबह दी गयी.

सीएम के आज के भी सारे कार्यक्रम रद्द

तीन जुलाई को धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में होनेवाले नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को पहले ही स्थगित कर दिया गया है. गो-सेवा आयोग का भी कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. इस कार्यक्रम में सीएम और मंत्री को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण करना था.

Also Read: झारखंड में सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक से पहले सीएम चंपाई सोरेन से मिले हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री ने किए सभी कार्यक्रम रद्द

Also Read: Hathras Stampede: हाथरस हादसे पर सीएम चंपाई सोरेन, हेमंत सोरेन व बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें