Jharkhand Politics: BJP से दो-दो हाथ करने के लिए कांग्रेस की क्या है रणनीति? राहुल गांधी आ सकते हैं झारखंड
Jharkhand Politics: झारखंड कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए युवाओं को संगठन से जोड़ने की तैयारी में है. इसके लिए पार्टी राज्यस्तरीय कन्वेंशन की तैयारी में जुटी है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/Rahul-Gandhi-9-1024x683.jpg)
रांची : झारखंड में कांग्रेस जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने में जुटेगी. पार्टी युवाओं को संगठन से जोड़ कर नयी जनाधार की तलाश में है. इसके लिए वे कॉलेज और शिक्षण संस्थान में संगठन की पकड़ मजबूत करने में जुटेंगे. पिछले दिनों प्रदेश कमेटी और विधायकों की दिल्ली में बैठक हुई. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे.
दिल्ली कांग्रेस की बैठक में क्या रणनीति बनी
दिल्ली में कांग्रेस की हुई बैठक में संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. इसमें भाजपा के खिलाफ मोर्चा लेने की रणनीति बनी. बैठक में प्रदेश के नेता को निर्देश दिया गया कि संगठन के विस्तार के लिए नये प्रयोग किये जाएं. प्रदेश कांग्रेस भी युवाओं को जोड़ने के लिए राज्यस्तरीय कन्वेंशन की तैयारी में है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के आला नेता शामिल हो सकते हैं. पार्टी नेताओं ने ऐसे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राहुल गांधी से झारखंड आने का आग्रह किया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं. रांची और गोड्डा में युवाओं का बड़ा सम्मेलन करने की तैयारी है.
केंद्रीय नेतृत्व ने नये लोगों को मौका देने की बात कही
बैठक में केंद्रीय नेतृत्व का साफ कहना था कि संगठन में नये लोगों को मौका दिया जाये. पार्टी चंद लोगों से घिरी न रहे. नये लोगों को संगठन से जोड़ कर उन्हें नेतृत्व दिया जाये. हर वर्ग से नये लोगों को संगठन से जोड़ा जाये. राज्य से लेकर पंचायत स्तर पर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें.
सांगठनिक काम में जुटे मंत्री और विधायक
केंद्रीय नेतृत्व का साफ कहना था कि पार्टी कार्यकर्ता और कांग्रेस समर्थकों ने चुनाव जीता कर भेजा. मंत्री और विधायक बनने का मौका दिया है. ऐसे में पार्टी के मंत्री और विधायक भी संगठन के लिए काम में जुटे. कार्यकर्ताओं का हर हाल में सम्मान हो.