CPIM ने हेमंत सोरेन पर बोला हमला, कहा- गंभीर नहीं है जनता के प्रति, पूर्ववर्ती सरकार की नीति पर चल रही

सीपीआईएम नेता ने झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा है कि ये सरकार जनता के प्रति संवेदनशील नहीं है, ये रघुवर सरकार की तरह पुरानी नीतियों पर चल रही है. सरकारी कार्यालयों में लूट-खसोट और कमीशनखोरी ब्याप्त है

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2021 2:29 PM

रांची : सीपीआईएम ने झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है, माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्पलव ने बूंडू के एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार जनमुद्दों को हल करने के लिए गंभीर नहीं है और रघुवर सरकार की तरह जनविरोधी लैंडपूल एवं भूमि बैंक नीति जैसे कानूनों को लागू कर जमीन लूटने पर अमादा है . सरकारी कार्यालयों में लूट-खसोट और कमीशनखोरी ब्याप्त है और अधिकारी मनमानी कर रहे हैं.

राज्य कमेटी सदस्य एवं संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश संयोजक सुफल महतो ने कहा केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के कारण मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है. केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण एचईसी जैसे राष्ट्रीय गौरव के उपक्रम की हालत खस्ताहाल है और सरकार अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की भांति इसे बेचने की तैयारी में लगी है.

जिला सचिव सुखनाथ लोहरा ने कहा कि राज्य सरकारों के गलत नीतियों के कारण झारखंडी युवाओं के अरमानों को कुचला जा रहा है. आदिवासी, दलित, पिछड़ों, विस्थापितों का मुद्दा जस के तस है, ऐसे में जनता के समक्ष आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है. कार्यक्रम को सुरेंद्र बैठा, रंगोवती देवी, रंजीत मोदक गुरवा मुंडा, तमाड़ विस प्रभारी सुरेश मुंडा, यदुगोपाल मुंडा, जेहरुलाल मुंडा सुरेश मुंडा, उमेश महतो, घासीराम मुंडा आदि ने भी संबोधित किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता दिवाकर मुंडा ने की जबकि मंच संचालन रंजीत मोदक ने किया. प्रदर्शन के बाद विभिन्न मांगों का मांग पत्र अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया, जिसमें बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सीय व्यवस्था दुरुस्त करने, प्रखंड, अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, राहे को पूर्ण अंचल के दर्जा देने, बुंडू के बड़ा तलाब की सफाई कराने, सभी पंचायतों में धान क्रय खोलने समेत कई मांगे शामिल है.

रिपोर्ट- आनंद राम महतो

Next Article

Exit mobile version