Jharkhand Politics: बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक बोले, आरजेडी गठबंधन के तहत लड़ेगी झारखंड विधानसभा चुनाव
Jharkhand Politics: बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक झारखंड दौरे पर रविवार को रांची पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आरजेडी गठबंधन के तहत झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़ेगी.
Jharkhand Politics: रांची-बिहार के पूर्व मंत्री व राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि झारखंड के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा जाएगा. भाजपा, आरएसएस के नीति-सिद्धांत को सभी राज्यों से समाप्त करना है और उसे धूल चटाना है. वे रांची स्थित झारखंड प्रदेश राजद कार्यालय में रविवार को प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.
केंद्र सरकार लोगों को कर रही है गुमराह
बिहार के पूर्व मंत्री व राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार वापस आ गयी है. अदालत से हेमंत सोरेन को बेल भी मिल गयी है. लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं, लेकिन उस चुनाव में पराजय से केंद्र सरकार उबर नहीं पा रही है. जनता के जनादेश पर हम विपक्ष में बैठे हैं. उत्तर प्रदेश जैसी जगह से उनको पराजय का मुंह देखना पड़ा और अभी जो उपचुनाव हुए, उसमें भी उनको पराजय का मुंह देखना पड़ा है, लेकिन वे सुधर नहीं रहे हैं. वे भी आपातकाल में जेल में थे. 17 महीने जेल में रहे थे. केंद्र सरकार लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है.
बीजेपी के राज्य में लोग त्रस्त हैं
बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि इस देश के एक राज्य के राज्यपाल का परिवार लॉ एंड ऑर्डर अपने हाथ में ले रहा है. केंद्र सरकार सरकारी संस्थाओं को बंद कर रही है. भाजपा सरकार से किसान, नौजवान, महिलाएं, छात्र और किसान समेत सभी वर्ग के लोग परेशान हैं. भाजपा क्यों जातीय जनगणना नहीं करना चाहती है? आखिर गरीबों, पिछड़ी जाति और आति पिछड़ी जातियों की मांग कैसे पूरी होगी? भारतीय जनता पार्टी के राज्य में सभी लोग त्रस्त हैं.
प्रेस वार्ता में ये थे उपस्थित
प्रेस वार्ता में मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, मीडिया प्रभारी कैलाश यादव, महासचिव आबिद अली, युवा अध्यक्ष रंजन यादव, महिला अध्यक्ष रानी कुमारी, रामकुमार यादव, कमलेश यादव, चंद्रशेखर भगत सहित अन्य नेता उपस्थित थे.