कांग्रेस को बड़ा झटका, झारखंड प्रदेश के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा भाजपा में शामिल
Jharkhand Politics: कांग्रेस को झारखंड चुनाव से पहले भाजपा ने बड़ा झटका दिया है. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने पार्टी छोड़ दी है.
Jharkhand Politics|रांची, सतीश सिंह : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है. झारखंड भाजपा के चुनाव सह-प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया.
भाजपा में शामिल होने से पहले कांग्रेस से दिया इस्तीफा
भाजपा में शामिल होने से पहले सोमवार (28 अक्टूबर) को उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को एक चिट्ठी लिखकर पार्टी की सदस्यता छोड़ने की जानकारी दी थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष को संबोधित इस चिट्ठी की प्रति उन्होंने राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी और अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव और झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को भी भेजी थी.
कांग्रेस अध्यक्ष को लिखा – पार्टी में मेरे काम का कोई महत्व नहीं
इस चिट्ठी में झारखंड कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने लिखा कि मैंने अपने कीमती 27 साल पार्टी को दिए. इस दौरान पार्टी ने मुझे जब भी, जो भी जिम्मेदारी दी, मैंने उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया. मैंने हर बार कोशिश की कि बेहतर परिणाम दूं और मैंने खुद को साबित भी किया. लेकिन, मुझे लगता है कि मेरे काम की यहां कोई कीमत नहीं है. मेरे काम का कोई महत्व नहीं है.
झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें
कांग्रेस पार्टी में मुझे चौथी बार नीचा दिखाया गया – मानस सिन्हा
उन्होंने यह भी लिखा है कि यह चौथा मौका है, जब पार्टी ने मुझे अपमानित किया है. मुझे नीचा दिखाया है. किसी भी चीज को बर्दाश्त करने की एक सीमा होती है. अब मुझे ऐसा लगता है कि मेरी बर्दाश्त करने की सीमा पार हो चुकी है. आज तक मैंने सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी के बारे में सोचा, लेकिन अब वक्त आ गया है कि मैं अपने बारे में सोचूं. इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा देता हूं.