Loading election data...

Jharkhand Politics: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की क्या है तैयारी, प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बताया

Jharkhand Politics: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की अहम बैठक दिल्ली में हुई. बैठक से पहले गुलाम अहमद मीर ने बताया कि विधानसभा चुनाव की क्या तैयारी है.

By Mithilesh Jha | June 24, 2024 7:01 PM
an image

Jharkhand Politics: झारखंड में लोकसभा चुनाव की 2 सीटों पर जीत दर्ज करने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 8 सीटों पर रोकने के बाद कांग्रेस पार्टी के हौसले बुलंद हैं. पार्टी अब झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट गई है. कांग्रेस के प्रदेश स्तर के 21 नेता झारखंड से पार्टी की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव पर भी बैठक में होगी चर्चा

झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने इस अहम बैठक से पहले कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में तय हुआ था कि लोकसभा चुनाव के परिणाम की हम समीक्षा करेंगे. आज की बैठक में चुनाव परिणाम की समीक्षा के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा होगी. बैठक में आगामी चुनाव के मुद्दों और नेतृत्व पर भी विचार किया जाएगा.

2019 के घोषणापत्र से हटकर कई कल्याणकारी काम किए

गुलाम अहमद मीर ने सोमवार (24 जून) को नई दिल्ली में कहा कि झारखंड में हम गठबंधन की सरकार चला रहे हैं. वर्ष 2019 में हमने एक घोषणापत्र जारी किया था. हमारे घोषणापत्र पर लोगों ने ऐतबार किया. अब हम चर्चा करेंगे कि हमारी कोई महत्वपूर्ण घोषणा अधूरी तो नहीं रह गई. अगर ऐसा हुआ होगा, तो हम उस पर भी बैठक में चर्चा करेंगे. आगे भी उस पर विचार करेंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम हमारे लिए रहे बेहतर

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम बेहतर रहे. वर्ष 2019 के मुकाबले 2024 में हमारी सीटें बढ़ीं हैं. हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ा है. हालांकि, हमारी उम्मीदें इससे ज्यादा थीं. कहां हमसे चूक हुई इस पर बातचीत करेंगे. स्थानीय नेताओं की राय भी आलाकमान जानना चाहेंगे. झारखंड में कांग्रेस पार्टी को और कैसे मजबूत कर सकते हैं, इस पर भी चर्चा होगी.

झारखंड समेत 4 राज्यों में इसी साल होंगे विधानसभा के चुनाव

झारखंड के कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि आगामी दिनों में झारखंड समेत 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे. उस पर भी हम बातचीत करेंगे. विधानसभा के चुनाव स्थानीय मुद्दों और स्थानीय चेहरों पर लड़े जाते हैं. हम स्थानीय नेतृत्व को और कैसे मजबूत कर सकते हैं, उसके बारे में विमर्श करेंगे. उसकी समीक्षा करने के लिए यहां आए हैं.

महिलाओं और युवाओं के हित में हमारी सरकार ने किया काम

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि जहां तक मैंने देखा है, वर्ष 2019 में हमने अपने मेनिफेस्टो में जो बातें कहीं थीं, उससे परे जाकर भी हमने कई काम किए हैं. महिलाओं और युवाओं के हित में हमारे गठबंधन की सरकार ने कई फैसले लोकहित में लिए हैं. अब हमें नई ऊर्जा से विधानसभा के चुनाव में उतरना है. हमें इसका एक रोडमैप तैयार करना है कि कहां हमें आगे बढ़ना है और कहां कदम पीछे लेना है.

Also Read

झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर बोले, खतरे में लोकतंत्र, समाज को बांट रही है बीजेपी

झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर बोले- 5 वर्षों से केंद्र की भाजपा सरकार से जनता त्रस्त

Exit mobile version