Loading election data...

Jharkhand Politics Highlights: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायकों संग मनायी पिकनिक, जानें पूरा अपडेट

झारखंड का सियासी पारा गरम है. शुक्रवार की देर शाम मुख्यमंत्री की विधायकी को रद्द करने का फैसला राज्यपाल ने सुनाया. उसके बाद शनिवार को दिनभर हलचल रहा. मुख्यमंत्री यूपीए विधायकों के साथ पिकनिक मनाने चले गये. वे देर शाम साढ़े सात बजे रांची लौटे. कल फिर दूसरी जगह पिकनिक का प्रोग्राम है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2022 12:47 AM
an image

झारखंड की राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है. सियासी गतिविधियां उफान पर हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा माइनिंग लीज लिये जाने के मामले में राजभवन के आदेश पर चुनाव आयोग की अधिसूचना का इंतजार है. मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इधर यूपीए ने अपनी एकजुटता दिखायी है. शनिवार की सुबह 11 बजे से गठबंधन के विधायक मुख्यमंत्री आवास पर जुटने लगे थे. यूपीए विधायक तीन वोल्वो बस पर सवार होकर सीएम आवास से खूंटी के लतरातू पहुंचे.

डैम किनारे मस्ती करते दिखे विधायक

डैम के किनारे 42 विधायकों की पार्टी चली. इस गोलबंदी के साथ यूपीए ने सरकार को लेकर नो टेंशन का मैसेज दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई व दुमका से विधायक बसंत सोरेन दिल्ली से झारखंड पहुंचे और बैठक में शामिल हुए. चमरा लिंडा फिलहाल बैठक से दूर रह रहे हैं. झामुमो विधायक सबिता महतो और कांग्रेस विधायक ममता देवी बीमार हैं. दोनों विधायकों ने इसकी सूचना पार्टी नेताओं की दी है. यूपीए में शामिल झामुमो, कांग्रेस और राजद के पास 49 विधायकों का साथ है.

Also Read: Jharkhand Political Crisis : पिकनिक मनाकर लतरातू से रांची लौटे विधायक, पढ़ें दिन भर का आंखों देखा हाल
कोलकाता में हैं कांग्रेस की तीन विधायक

कांग्रेस के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी, विक्सल नमन कोंगाड़ी और राजेश कच्छप कैशकांड में फंसे होने के कारण कोलकाता में हैं. इधर पूरे राजनीतिक घटनाक्रम पर कांग्रेस आलाकमान की नजर है. देर शाम कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय राजधानी पहुंचे और कांग्रेस विधायकों के साथ रणनीति पर चर्चा की.

अब तक राजभवन से पत्र नहीं पहुंचा है आयोग

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लीज प्रकरण के मामले में चुनाव आयोग को राज्यपाल रमेश बैस के आदेश का पत्र अब तक नहीं मिला है. पत्र मिलने के बाद चुनाव आयोग अधिसूचना जारी करेगा. चुनाव आयोग अपनी अधिसूचना का पत्र विधानसभा को भेजेगा. उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने चुनाव आयोग से मिली सलाह के आधार पर हेमंत सोरेन को सदस्यता के आयोग्य पाया है.

Also Read: Jharkhand News: सुबह से ही मस्ती के मूड में थे झारखंड के विधायक और मंत्री, देखें तस्वीरें
दिन भर ऐसे चलता रहा घटनाक्रम

  • दिन के 11 बजे से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर गठबंधन के विधायक जुटने लगे.

  • विधायकों के आने सिलसिला दिन के एक बजे तक जारी रहा.

  • एक बजे तक 42 विधायक सीएम आवास पर जुट चुके थे.

  • सीएम आवास के दूसरे दरवाजे से तीन वोल्वो बस पहुंची.

  • यूपीए विधायक बस से दिन के 1.50 बजे मुख्यमंत्री आवास से लतरातू डैम के लिए निकले़ सीएम भी विधायकों के साथ थे.

  • खूंटी के डीसी-एसपी लतरातू डैम पहुंचे. यहां सोफे-कुर्सी का इंतजाम किया गया.

  • डैम में सीएम ने विधायकों के साथ रिफ्रेशमेंट पार्टी की, बोटिंग हुई, सेल्फी का दौर चला.

  • यूपीए विधायक वोल्वो बस पर सवार होकर 5:45 बजे सीएम आवास के लिए निकले और रात के करीब 7.30 बजे पहुंचे.

हेमंत के नेतृत्व में एकजुट हैं, हमें डराने की हो रही कोशिश : अविनाश

राज्य में यूपीए नेतृत्व को लेकर कोई सवाल नहीं है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सारे विधायक एकजुट हैं. राज्य सरकार को कोई खतरा नहीं है. ऐसी परिस्थिति बनाने की कोशिश हो रही है कि हम डर जायें. यह बात कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने रांची पहुंचने के बाद कही. श्री पांडेय ने बताया कि वह विधायकों से बातचीत के लिए आये हैं. तीन विधायकों पर दलबदल मामले में कहा कि कानूनी प्रक्रिया चल रही है. पार्टी विधायक दल के नेता सबकुछ देख रहे हैं. फ्लोर टेस्ट की नौबत आती है, तो तीनों विधायकों को लाया जायेगा.

Exit mobile version