29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Politics: केसी वेणुगोपाल से दिल्ली में मिले केशव महतो कमलेश, झारखंड कांग्रेस के कार्यों की दी जानकारी

Jharkhand Politics: झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मंगलवार को कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात की. उन्होंने झारखंड कांग्रेस द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी.

Jharkhand Politics: रांची-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल से उनके कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का, डॉ बेला प्रसाद और अंबा प्रसाद के साथ झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस द्वारा किए जा रहे कार्यों की उन्हें जानकारी दी. छह सितंबर को कांग्रेस सचिव सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का और डॉ बेला प्रसाद झारखंड दौरे पर आएंगे. वे संवाद आपके साथ कार्यक्रम में भाग लेंगे.

केशव महतो कमलेश ने किन्हें दी जानकारी?

झारखंड प्रदेश मीडिया चेयरमैन सतीश पौल मुजनी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सप्तगिरि शंकर उल्का एवं डॉ बेला प्रसाद को बधाई दी और कहा कि आप दोनों के अनुभव का लाभ संगठन को मजबूत करने में मिलेगा. झारखंड की राजनीतिक परिस्थितियों से उन्हें अवगत कराया. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी.

कब झारखंड दौरे पर आ रहे सप्तगिरि शंकर उल्का?

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का एवं डॉ बेला प्रसाद झारखंड का दौरा करेंगे. वे पहले से चल रहे कार्यक्रम संवाद आपके साथ कार्यक्रम में भाग लेंगे. 6 सितंबर को सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का एवं डॉ बेला प्रसाद जी सुबह 9 बजे दिल्ली से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 11 बजे सिमडेगा में जिला कांग्रेस कमेटी, प्रखंड, मंडल, पंचायत कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, अग्रणी संगठन एवं प्रमुख कांग्रेस जनों के संवाद आपके साथ कार्यक्रम में भाग लेंगे. 2:30 बजे सिमडेगा से रांची के लिए प्रस्थान करेंगे और 7 बजे सर्किट हाउस में पीएसी की बैठक में भाग लेंगे. 8 बजे पूर्व प्रदेश मंत्रियों और राज्य सरकार के पूर्व मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

Also Read: Jharkhand Bhawan: सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड भवन का किया उद्घाटन, दिल्ली की ये बिल्डिंग है खास

Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन पांच जिलों की महिला लाभुकों को देंगे सौगात, कैसी है तैयारी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें