ईश्वर हेमंत सोरेन को लंबी आयु दें, देश को उनकी जरूरत, रांची में बोले हिमंता
Jharkhand Politics: झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि ईश्वर हेमंत सोरेन को लंबी आयु दें, देश को उनकी जरूरत है.
Jharkhand Politics: झारखंड भाजपा के चुनाव सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि ईश्वर हेमंत सोरेन को लंबी आयु दें. देश को उनकी जरूरत है. उन्होंने ये बातें राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहीं.
उत्पाद सिपाही बहाली में मरने वाले युवाओं के परिजनों से मिलेंगे
उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ में जान गंवाने वाले 2 युवकों के परिजनों से मिलने के लिए हिमंता बिस्वा सरमा झारखंड पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने उनसे पूछा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहते हैं कि विपक्ष उनको फांसी पर चढ़ाना चाहता है. इस पर हिमंता बिस्वा सरमा की यह प्रतिक्रिया आई.
हेमंत सोरेन बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर करें
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि ईश्वर हेमंत सोरेन को लंबी आयु दें. देश को उनकी जरूरत है. हम सिर्फ यही चाहते हैं कि वह बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर कीजिए. हमारी अपेक्षा है कि सिपाही बनने का सपना देख रहे जिन लोगों की मौत हुई है, उनको 50 लाख रुपए मुआवजा दीजिए. परिवार के एक सदस्य को नौकरी दीजिए. इसमें फांसी की बात कहां से आ गई.
सिपाही बहाली के दौरान मरने वाले युवाओं को दें 50 लाख मुआवजा
हिमंता बिस्वा सरमा ने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कहा कि अभी झारखंड के 2 युवाओं के घर जा रहा हूं. अगर हम किसी गरीब को नौकरी देने की मांग करते हैं, उसके परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग करते हैं, तो वह इसके जवाब में फांसी की बात करते हैं. आज हेमंत सोरेन कह रहे हैं कि युवा स्टेरॉयड ले रहे हैं. कोविड की वजह से मर रहे हैं.
हेमंत सोरेन ने खुद कहा था कि सुरक्षित है वैक्सीन
असम के सीएम ने कहा कि हेमंत सोरेन ने खुद कहा था कि वैक्सीन सुरक्षित है. उन्होंने भी वैक्सीन लिया था. आज भी वह सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि सिपाही बहाली की दौड़ में युवाओं की मौत की जांच होनी चाहिए. जांच से पहले मानवता के आधार पर उनको मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलनी चाहिए. हम यही मांग कर रहे हैं. इसके लिए वे हमें अपमानित क्यों कर रहे हैं.
असम के युवाओं के लिए नहीं मांग रहे झारखंड में नौकरी
भाजपा नेता ने कहा कि मैं असम के युवाओं के लिए झारखंड में नौकरी नहीं मांग रहा. झारखंड का युवा यहां के बेटे-बेटी हैं. हम उनको नौकरी देने के लिए आपसे अपील कर रहे हैं, इसके लिए आप उन्हें गालियां क्यों दे रहे हैं. 10 किलोमीटर की दौड़ आप करा रहे हैं. न उनके लिए दूध की व्यवस्था थी, न कुछ खाने के लिए दिया. यहां तक कि डॉक्टर का भी इंतजाम नहीं किया.
10 साल पहले पाकुड़ में हुआ करते थे हिंदू विधायक
भाजपा नेता ने कहा कि अगर बांग्लादेशी घुसपैठिये नहीं हैं, तो इस सरकार को बताना चाहिए कि ये लोग कौन हैं. 10 साल पहले पाकुड़ में हिंदू विधायक हुआ करते थे. आज स्थिति क्या है. ये लोग कहां से आए, पाकुड़ के उपायुक्त को यह बताना होगा.
पाकुड़ के यही डीसी देंगे इसके उलट हलफनामा
झारखंड भाजपा के सह-प्रभारी ने कहा कि पाकुड़ के उपायुक्त ने झारखंड हाईकोर्ट में अभी जो हलफनामा दिया है, वही डीसी इसके उलट हलफनामा देंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में जब हमारी सरकार बनेगी, तो यही डीसी इस हलफनामा के उलट हलफनामा देंगे. अभी मुख्यमंत्री ने जो उनसे कहा है, वही उन्होंने अपने हलफनामा में लिखा है.
Also Read
शिवराज सिंह चौहान के बाद अब हिमंता बिस्वा सरमा आ रहे झारखंड, करेंगे ये काम
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने झारखंड में राहुल गांधी पर दिया बड़ा बयान