22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड में भाजपा ने गढ़ा नारा – न सहेंगे, न कहेंगे, बदल के रहेंगे

Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की परिवर्तन यात्रा शुरू हो रही है. इसके लिए पार्टी ने नारा दिया है- न कहेंगे, न सहेंगे, बदल के रहेंगे.

Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तर्ज पर नारा गढ़ा है. वर्ष 2023 में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जब बीजेपी ने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की थी, तो नारा दिया था- बदल के रहिबो. झारखंड में पार्टी ने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत से पहले नारा दिया है- न सहेंगे, न कहेंगे, बदल के रहेंगे.

इन मुद्दों पर झारखंड में भाजपा निकालेगी परिवर्तन यात्रा

झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भाजपा मुख्यालय में सोमवार को प्रेस को संबोधित किया. प्रदेश की वर्तमान सरकार पर उन्होंने जमकर हमला बोला. कहा कि हेमंत सरकार की वादाखिलाफी, बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ से राज्य की बदलती डेमोग्राफी के खिलाफ प्रदेश भाजपा परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेगी.

20 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगी परिवर्तन यात्रा

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी इस सरकार की नाकामियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों के साथ जनता के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में सत्ता परिवर्तन के साथ रोटी, माटी और बेटी को बचाने का हमने संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि 20 सितंबर से 3 अक्टूबर तक झारखंड भाजपा अपने सभी 6 सांगठनिक प्रमंडलों में परिवर्तन यात्रा निकलेगी.

सभी 81 प्रमंडलों और 200 से अधिक प्रखंडों से गुजरेगी यात्रा

मरांडी ने कहा कि परिवर्तन यात्रा पूरे प्रदेश में 200 से अधिक प्रखंडों से गुजरते हुए 5400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यात्रा सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. इस यात्रा के दौरान 80 स्वागत कार्यक्रम होंगे. 65 जगहों पर सार्वजनिक रैली होगी. इन रैलियों में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के 50 से अधिक प्रमुख नेता शामिल होंगे.

झारखंड के किस प्रमंडल में कब निकलेगी परिवर्तन यात्रा

  1. झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पलामू प्रमंडल में 21 सितंबर को गढ़वा जिले के बंशीधरनगर से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत होगी. प्रमंडल में यात्रा का समापन 28 सितंबर को होगा.
  2. हजारीबाग प्रमंडल में 21 सितंबर को इटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिर से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत होगी, जिसका समापन 28 सितंबर को होगा.
  3. दक्षिणी छोटानगपुर प्रमंडल में खूंटी के आम्रेश्वर धाम से 23 सितंबर को परिवर्तन यात्रा शुरू होगी और 3 अक्टूबर को इसका समापन होगा.
  4. संताल परगना प्रमंडल में 20 सितंबर को भोगनाडीह से परिवर्तन यात्रा शुरू होगी और 30 सितंबर को इसका समापन होगा.
  5. धनबाद प्रमंडल की यात्रा झारखंडी धाम से 20 सितंबर को शुरू होकर 26 सितंबर को संपन्न होगी.
  6. कोल्हान प्रमंडल की परिवर्तन यात्रा चित्तेश्वर धाम बहरागोड़ा से 23 सितंबर को प्रारंभ होगी. महात्मा गांधी की जयंती पर 2अक्टूबर को यात्रा का समापन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें