Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले NCP विधायक कमलेश सिंह ने थामा बीजेपी का दामन

Jharkhand Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह ने अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. बाबूलाल मरांडी और हिमंता विस्वा सरमा की उपस्थिति में वे बीजेपी में शामिल हुए.

By Guru Swarup Mishra | October 4, 2024 6:06 PM

Jharkhand Politics: रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मंत्री और विधायक कमलेश सिंह बीजेपी के हो गए. झारखंड NCP (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के अध्यक्ष एवं हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा की उपस्थिति में कमलेश सिंह ने बीजेपी का दामन थामा. मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय समेत अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन

रांची के हरमू स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. असम के सीएम व बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा और झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में एनसीपी विधायक कमलेश सिंह ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया.

बीजेपी की नीतियों व पीएम मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर हुए शामिल

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक कल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर एनसीपी विधायक कमलेश सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

कौन हैं कमलेश सिंह?

कमलेश सिंह (NCP) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष हैं. इसी पार्टी से पलामू की हुसैनाबाद विधानसभा सीट से विधायक हैं. ये राज्य के पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं. कमलेश सिंह के बीजेपी में शामिल होने से पहले हुसैनाबाद के स्थानीय बीजेपी नेताओं ने इनका जोरदार विरोध किया था और इस बाबत नेताओं ने बाबूलाल मरांडी से मुलाकात कर नाराजगी जतायी थी. इसके बावजूद शुक्रवार को कमलेश सिंह ने कमल का दामन थाम लिया.

Also Read: Hemant Soren Gift: नवरात्रि में सीएम हेमंत सोरेन की रांची को कांटाटोली फ्लाईओवर की सौगात, 31 परियोजनाओं का भी तोहफा

Also Read: Jharkhand Assembly Election 2024: बंगाल और तमिलनाडु के अफसरों ने झारखंड के पुलिस अधिकारियों को दी ट्रेनिंग

Next Article

Exit mobile version