भाजपा के 16 विधायक झामुमो के संपर्क में, पार्टी ने किया दावा तो बाबूलाल मरांडी ने यूं दिया जवाब

झामुमो ने दावा किया है कि भाजपा के 16 विधायक पार्टी के संपर्क में है. ये दावा क प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुप्रियो भट्टाचार्य ने किया. जिसके बाद विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की भी प्रतिक्रिया आ गयी. उन्होंने कहा है कि झामुमो डूबता जहाज है उसकी सवारी कौन करेगा

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2022 6:26 AM

रांची : झारखंड की राजनीति गरम है़ झामुमो-भाजपा आमने-सामने हैं. राष्ट्रपति चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन में सेंधमारी के बाद राज्य की राजनीति में सरगरमी बढ़ी है़ सियासी दावं-पेच चले जा रहे हैं. झामुमो ने कहा कि भाजपा के 16 विधायक उसके संपर्क में हैं. इधर भाजपा ने भी पलटवार किया है़ भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झामुमो डूबता जहाज, इसकी सवारी कौन करेगा.

सांसद निशिकांत दुबे ने भी निशाना साधा है़ श्री दुबे ने कहा कि झामुमो के 21 विधायकों ने ही बगावत कर दी है़ झामुमो के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि भाजपा के 16 विधायक पार्टी नेताओं के संपर्क में हैं. साथ ही हेमंत सरकार को समर्थन देने के लिए तैयार हैं. इसे लेकर भाजपा के एक वरिष्ठ विधायक से प्रस्ताव मिला है.

उन्होंने कहा कि इस मामले में पार्टी गंभीर है. अगर लिखित रूप से प्रस्ताव आया, तो इस पर विचार होगा. यह पूछने पर कि चर्चा है कि झामुमो व कांग्रेस के विधायक भाजपा के संपर्क में हैं? इस पर श्री भट्टाचार्य ने कहा कि झामुमो के सभी विधायक इंटैक्ट हैं. राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी की ओर से घोषणा के अनुरूप विधायकों ने एकजुटता का परिचय दिया है.

झामुमो ख्याली पुलाव पका रहा : बाबूलाल

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने झामुमो पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में वशंवाद की बुनियाद पर अयोग्य हाथों में सत्ता है़ चौतरफा लूट मची है़ झामुमो डूबता हुआ जहाज है़ इसकी सवारी कौन करेगा़ इस डूबते जहाज पर जो सवार हैं, उन्हें ही बचा ले़ं यही बड़ी उपलब्धि होगी़ सांसद श्री दुबे ने कहा कि झामुमो बौखला गया है और ख्याली पुलाव पका रहा है़.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version