JVM से BJP में आये लोगों ने शुरू की कमेटी में जगह बनाने की लॉबिंग, कार्यालय में हर दिन जुट रहे कार्यकर्ता
भाजपा के नेता-कार्यकर्ता अपने करीबी नेताओं के माध्यम से अपनी बात पहुंचा रहे हैं. मंच-मोर्चा में भी जगह पाने के लिए जुगाड़ लगाये जा रहे हैं. पुराने समर्थकों को उम्मीद है कि बाबूलाल के कमान संभालने के बाद जगह मिलेगी
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद झाविमो से भाजपा में आये कार्यकर्ता उत्साहित हैं. प्रदेश भाजपा कार्यालय में इनकी गतिविधि बढ़ गयी है. प्रदेश कार्यालय में प्रत्येक दिन 300 से 400 कार्यकर्ताओं का जुटान हो रहा है. नेता संगठन में जगह पाने के लिए अपने-अपने स्तर से लॉबिंग कर रहे हैं. झाविमो से भाजपा में आये नेता प्रदेश उपाध्यक्ष से लेकर महामंत्री के पद पाने के लिए दावा कर रहे हैं.
वहीं भाजपा के नेता-कार्यकर्ता अपने करीबी नेताओं के माध्यम से अपनी बात पहुंचा रहे हैं. मंच-मोर्चा में भी जगह पाने के लिए जुगाड़ लगाये जा रहे हैं. पुराने समर्थकों को उम्मीद है कि बाबूलाल के कमान संभालने के बाद जगह मिलेगी. फिलहाल बाबूलाल मरांडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत संगठन से जुड़े राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात करने दिल्ली गये हैं.
इधर प्रदेश में बाबूलाल मरांडी के पदभार ग्रहण को लेकर कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. संभवत 15 जुलाई को श्री मरांडी विधिवत पदभार ग्रहण करेंगे. इसके बाद कमेटी के विस्तार को लेकर प्रदेश के शीर्ष नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे. श्री मरांडी ने पहले ही स्पष्ट किया है कि एक माह के अंदर कमेटी का गठन किया जायेगा.
लोकसभा की चार सीटों पर राजद का दावा : संजय यादव
प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने कहा कि लोकसभा की चार सीटों पर राजद का दावा बनता है. क्योंकि यहां पर पार्टी का मजबूत जनाधार है. चतरा, पलामू, कोडरमा व गोड्डा पर राजद का स्वाभाविक दावा बनता है. पार्टी के सभी नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद व बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिल कर अपनी बात रखी है. इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष को निर्णय लेना है.
उनका जो भी निर्णय होगा, वह सभी को मान्य होगा. श्री यादव ने सोमवार को प्रदेश राजद कार्यालय में पत्रकारों की ओर पूछे गये सवाल पर यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि गोड्डा के साथ पोडै़याहाट सीट पर भी राजद चुनाव लड़ेगा. श्री यादव ने कहा कि भाजपा घबराहट में है. मौके पर अभय कुमार सिंह, रंजन यादव आिद मौजूद थे.
गठबंधन नहीं होने का भाजपा-आजसू दोनों को हुआ था नुकसान
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने स्वीकार किया कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन नहीं होने पर आजसू और भाजपा दोनों को ही नुकसान उठाना पड़ा था. दोनों पार्टियां अगर साथ होती तो शायद नजारे कुछ और होते, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि अब हमारी कोशिश होगी कि पूरी एकता के साथ मजबूती के आधार पर सीटों का चयन करते हुए सीटों का बंटवारा किया जाये. हमारे लोग चुनकर आयेंगे और राज्य की परिस्थिति को बदलेंगे. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो सोमवार को बाजार समिति मैदान में राजमहल लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पाकुड़ आये थे.