रांची: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में अकाल की स्थिति है. राज्य सरकार को इसका आकलन कर केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजनी है. किसान तड़प रहे हैं. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है.
राज्य में सबसे ज्यादा आदिवासी बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. इनसे सरकार को कोई सरोकार नहीं है. सरकार मौज-मस्ती के लिए झारखंड से पलायन कर गयी है. श्री प्रकाश प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरकार पर तंज कसा.
श्री प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार के 32 माह के कार्यकाल में सबजे ज्यादा उत्पीड़न महिलाओं के साथ हुआ है. सबसे ज्यादा आदिवासी बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म हुआ है. शाहरूख हुसैन पिछले दो साल से अंकिता के परिवार को प्रताड़ित कर रहा था. इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की गयी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
श्री प्रकाश ने डीएसपी नूर मुस्तफा पर झामुमो के कार्यकर्ता की तरह कार्य करने का आरोप लगाया. साथ ही उन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की. उन्होंने कहा कि शाहरूख के परिजनों का पीएफआइ के साथ संबंध है. इसकी एनआइए से जांच होनी चाहिए.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश से बात की है़ मंगलवार को फोन पर श्री नड्डा ने पूरे घटना की जानकारी ली. पार्टी द्वारा इस मुद्दे पर चल रहे आंदोलन के बाबत चर्चा की़ प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश ने बताया कि झारखंड की बेटी अंकिता की मौत को गंभीरता से लिया है़ इस मुद्दे पर पार्टी कार्यकर्ता संघर्ष के लिए सड़क पर उतरे है़ं