BJP सांसद संजय सेठ समेत 27 बड़े नेताओं पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, अदालत ने याचिका खारिज की, जानें मामला

झारखंड के सांसद संजय सेठ समेत 27 भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी हो सकती है. निचली अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. ये मामला अलग से नमाज कमरा विधानसभा में उपलब्ध करने को लेकर है

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2022 12:23 PM

रांची : रांची से सांसद संजय सेठ आशा लकड़ा समेत भाजपा के कई बड़े नेताओं की गिरफ्तारी हो सकती है. आरोप है कि इन्होंने विधानसभा मार्च के दौरान प्रशासनिक कार्यों में बाधा पहुंचाया था और हवालदार से हथियार छिनने की प्रयास किया था. इस पर अंचल अधिकारी अमित भगत ने धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बाद में 17 दिसंबर को संजय़ सेठ समेत तमाम बड़े नेताओं ने निचली अदालत में जामनत याचिका दायर की थी जिसे निचली अदालत ने खारिज कर दिया.

केस डायरी में कहा गया है कि इन लोगों पर लगे आरोप को पुलिस ने सही पाया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस इन लोगों के खिलाफ जल्द ही अरेस्ट वारंट जारी कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये नेता मुश्किल में फंस सकते हैं. ऐसे में इन नेताओं के पास एक ही विकल्प है कि वे हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर लें. बता दें कि भाजपा नेता, मेयर आशा लकड़ा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव सांसद संजय सेठ समेत 28 लोगों को इस मामले में नामजद आरोपी बनाया गया था. साथ ही साथ 1500 से 2000 अज्ञात लोगों को भी इसमें आरोपी बनाया गया था

क्या है मामला

बता दें कि 8 सितंबर 2021 को विधानसभा में अलग नमाज कक्ष को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. इसे लेकर भाजपा नेताओं ने पहले विधानसभा में हंगामा किया था, बाद में इसके खिलाफ विधानसभा मार्च निकाला था. जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया था. जिसमें कई नेताओं को चोट भी आयी थी.

किन नेताओं की याचिका हुई खारिज

  • बीजेपी सांसद संजय सेठ

  • मेयर आशा लकड़ा

  • आरती कुजूर

  • संजय जायसवाल

  • प्रतुल शाहदेव

  • सुजान मुंडा

  • अमरदीप यादव

  • किसलय तिवारी

  • अशोक यादव

  • शोभा यादव

  • केके गुप्ता

  • प्रदीप साहू

  • शशांक कुमार

  • सुचिता सिंह

  • अस्मिता सिंह सोढ़ी

  • अमित कुमार

  • सीमा सिंह

  • बबीता वर्मा सिंह

  • रेखा महतो

  • अनीता देवी

  • राजीव शाहदेव

  • अर्चना सिंह

  • नीलम चौधरी

  • अमित कुमार मिश्रा

  • बसंत कुमार

  • सुजाता कुमारी

  • मंजूलता दुबे

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version