16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: कांग्रेस ने झारखंड में बनाये रिकॉर्ड 8.47 लाख नये सदस्य, राज्य बनने के बाद सर्वाधिक

झारखंड कांग्रेस संगठन की चुनावी प्रक्रिया अभी जारी है. प्रदेश में इस सत्र को लेकर विशेष सदस्यता अभियान की शुरुआत दो नवंबर, 2021 और समापन 15 अप्रैल, 2022 को हुआ.

रांची : झारखंड कांग्रेस पार्टी पूरी राज्य में अभी लगातार सदस्यता अभियान चला रही है. जिसकी शुरूआत 2 नवंबर 2022 को हुआ था जो कि 15 अप्रैल 2022 तक चला. . इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बेहतर काम किया. कोरोना महामारी के बाद भी 8़ 47 लाख नये सदस्य जोड़े गये. यह बातें प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के निर्वाचन अधिकारी प्रकाश जोशी ने बुधवार को कहीं. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, पप्पू अजहर रवानी उपस्थित थे.

चुनावी प्रक्रिया जारी है :

श्री जोशी ने कहा कि संगठन की चुनावी प्रक्रिया जारी है. प्रखंड स्तर की चुनावी प्रक्रिया हो चुकी है. 23 जुलाई से 31 जुलाई तक जिला संगठन की गठन की प्रक्रिया चलेगी. इसके लिये एपीआरओ (सह निर्वाचन पदाधिकारी) और डीआरओ (जिला निर्वाचन अधिकारी) जिलावार दौरा भी करेंगे.

सांगठनिक रूप से कुल 319 प्रखंडों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के तौर पर 957 लोगों का चयन किया गया है. जिलावार छह डेलीगेट के तौर पर 319 प्रखंडों में 1914 लोगों को चयनित किया है. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जिलावार डीआरओ एवं 160 बीआरओ की टीम लगातार लगी है. जिलास्तर तक सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया अगस्त तक पूरा कर लिया जायेगा.

आज इडी कार्यालय का घेराव करेगी कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 21 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) कार्यालय का घेराव किया जायेगा. यह घेराव पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ समन जारी करने के विरोध में किया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को 10 बजे पुराना विधानसभा मैदान पहुंचने को कहा है. घेराव से पहले पार्टी की ओर से सत्याग्रह मार्च निकाला जायेगा. सत्याग्रह मार्च पुरानी विधानसभा से होते हुए एयरपोर्ट रोड स्थित इडी कार्यालय तक जायेगा.

ऑफलाइन मोड से बनाये गये 5.63 लाख सदस्य

प्रकाश जोशी कहा कि ऑफलाइन मोड से कुल 5़ 63 लाख सदस्य बनाये गये. जबकि, ऑनलाइन तरीके से 2़ 84 लाख सदस्य बनाये गये. यह संख्या राज्य गठन के बाद अब तक सबसे अधिक है. वहीं, इसके पूर्व, 2015 में कुल 4़ 62 लाख सदस्य बनाये गये थे. पिछले सत्र की तुलना में इस सत्र में 3़ 86 लाख अधिक सदस्य बनाये गये हैं, यह 83.33 प्रतिशत अधिक है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें