Jharkhand News: झारखंड कांग्रेस के अंदर नाराजगी, मंत्रियों पर बिफरे पार्टी के नेता, कही ये बड़ी बात
झारखंड कांग्रेस के विधायक अपने पार्टी के मंत्रियों के कामकाज से नाराज हैं. विधायकों ने कहा है कि- ढाई साल कोरोना की वजह से काम नहीं हुआ. अब मंत्री अपने विधायकों की मांग पर ध्यान दे रहे हैं.
रांची : कांग्रेस के विधायक फिर अपने पार्टी के मंत्रियों पर बिफरे हैं और मंत्रियों के काम-काज पर नाराजगी जतायी है. विधायकों ने कहा कि ढाई साल बीत गये़ पहले कोरोना के कारण काम नहीं हुआ, अब मंत्री विधायकों की मांग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. सड़क और बिजली नहीं मिल रही है़ ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख विधायकों के निशाने पर थे.
सोमवार को कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के शपथ ग्रहण समारोह के बाद विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के विधानसभा स्थित कक्ष में विधायक जुटे थे़ विधायकों का कहना था कि जिले में रोजगार और कृषि मेला जैसे सरकारी कार्यक्रम होते हैं, जिनमें जनप्रतिनिधियों और पार्टी के पदाधिकारियों की पूछ नहीं होती है़ इन्हें नहीं बुलाया जाता है़ ढाई साल बीत गये हैं और विकास का काम नहीं हो रहा है़ जनता के पास कैसे जायेंगे़ विधायक मंत्री श्री आलम से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क बनाने की मांग कर रहे थे़
कार्यकर्ताओं को सम्मान मिले :
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बैठक में कहा कि आप सरकार में मंत्री बाद में हैं. पहले कांग्रेसी हैं और इस बात का ध्यान रखना होगा़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलना चाहिए़ जिले में सरकार का कार्यक्रम हो, तो कांग्रेसियों की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए.
विधायक दीपिका पांडेय, इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला, प्रदीप यादव, जयमंगल सिंह, विक्सल कोंगाड़ी, ममता देवी और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने मंत्रियों के कामकाज के तरीके पर आपत्ति जतायी. श्री तिर्की ने कृषि मंत्री पत्रलेख पर निशाना साधा़ उन्होंने कहा कि पहले विधायकों को तालाब मिलता था़ कृषि विभाग की हालत खराब है़ विधायकों ने बीडीओ-सीओ के काम पर भी सवाल उठाया़
किसने क्या कहा
हम लोगों ने अपनी मांग से मंत्रियों को अवगत कराया़ विधायक दल की बैठक में काम-काज की समीक्षा होती है़ हमने मंत्रियों को बताया कि लोगों की समस्या क्या है़
– उमाशंकर अकेला, कांग्रेस विधायक
बैठक में विधायकों ने अपनी बात रखी है़ इसमें नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है़ जनता की समस्या और मुद्दों को तो सरकार के सामने रखना ही होगा़
– दीपिका पांडेय, कांग्रेस विधायक
विकास काम नहीं होगा, तो जनता को क्या बतायेंगे़ लोगों की सड़क, बिजली और पानी चाहिए़ अल्पसंख्यकों को लेकर संवेदनशील होना होगा़ हमने मंत्रियों को बताया कि काम में तेजी लाने की जरूरत है़ ब्लॉक में बीडीओ-सीओ काम नहीं कर रहे, तो बदले़ं-
इरफान अंसारी, कांग्रेस विधायक
Posted By: Sameer Oraon