Jharkhand News: क्रॉस वोटिंग पर झारखंड कांग्रेस गंभीर, मंत्रिमंडल में कर सकती है बड़ा फेरबदल
राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दल कांग्रेस के लोगों ने बड़ी संख्या में क्रॉस वोटिंग की थी. जहां यूपीए अधिकृत प्रत्याशी यशवंत सिन्हा को महज नौ वोट मिले थे. अब इस मामले को पार्टी आलाकमान ने गंभीरता से लिया है
रांची: राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड से आये परिणाम के बाद कांग्रेस में खलबली मची हुई है़ एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में 10 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. यूपीए के अधिकृत प्रत्याशी यशवंत सिन्हा को महज नौ वोट मिले. कांग्रेस आला कमान ने इसे गंभीरता से लिया है. हेमंत सोरेन सरकार में शामिल कांग्रेसी कोटे के मंत्रियों में फेरबदल हो सकता है. कांग्रेस के आला सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्रॉस वोटिंग के मामले में मंत्री पर ही गाज गिर सकती है. दो मंत्री को बदलने की तैयारी है.
राष्ट्रपति चुनाव के तुरंत बाद राज्य प्रभारी अविनाश कुमार पांडेय राजधानी पहुंचे हैं. प्रभारी ने कांग्रेस के सभी विधायकों से वन टू वन बात की है और वर्तमान हालात का जायजा ले रहे हैं. प्रभारी श्री पांडेय केंद्रीय नेतृत्व को पूरी रिपोर्ट देंगे. मंत्रियों के सांगठनिक कामकाज से भी केंद्रीय नेतृत्व नाराज है.
मंत्रियों को दो दिनों के लिए विभिन्न जिलों में प्रवास का कार्यक्रम तय हुआ था. कई मंत्रियों ने पार्टी के इस कार्यक्रम को पूरा नहीं किया. दूसरे कार्यक्रमों से दूरी बना कर रखी. प्रभारी सारे मामलों की जानकारी हासिल कर रहे हैं. पार्टी द्वारा चलाये गये सदस्यता अभियान में सक्रियता व भूमिका देख रहे है.
सदस्यता अभियान व सांगठनिक सक्रियता चयन का मापदंड :
प्रदेश कांग्रेस में जिलाध्यक्षों के लिए प्रभारी साक्षात्कार ले रहे है़ं जिलाध्यक्ष के चयन में सदस्यता अभियान व संगठन के काम में सक्रियता को देखा जा रहा है़ प्रक्रिया शामिल होने वाले नेताओं से पूछा जा रहा है कि कितने सदस्य बनाये़ पार्टी के कौन-कौन से कार्यक्रम मेें शामिल हुए़ इसके साथ भावी कार्यक्रम और आने वाले दिनों में चुनावी तैयारी को लेकर क्या कार्य योजना है.
पार्टी से मंत्रियों को मिला था जो टास्क
-
प्रखंड का दौरा कर जनसुनवाई करना, अंचल प्रशासन के साथ मिल कर जन शिकायत को दूर करना़
-
अन्य मंत्रियों के साथ समन्वय कर कांग्रेस के घोषणा पत्र के क्रियान्वयन और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए काम करना़
-
कांग्रेस पार्टी के मुद्दे और छवि को बढ़ाने का कार्य करना़
-
संगठन व गठबंधन के बीच की दूरी को पाटने का कार्य करना
Posted By: Sameer Oraon