रांची : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय और प्रीति गांधी के खिलाफ कोतवाली थाना (रांची) में प्राथमिकी करायी गयी है. यह प्राथमिकी प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने करायी है. इनका आरोप है कि तीनों भाजपा नेताओं ने सोची-समझी साजिश के तहत सोशल नेटवर्किंग हैंडल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार के एएनआइ को दिये गये बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया.
एक मिनट के वीडियो में से सिर्फ 10 सेकंड का हिस्सा सोशल साइट पर अपलोड कर डॉ अजय कुमार व कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है, जो कि कानूनन गलत है. भाजपा ने आदिवासी समाज के साथ ही द्रौपदी मुर्मू का भी अपमान किया है. यह आइपीसी की धारा 153-ए 415, 469,499,500 एंड 505(2) के तहत कानून के उल्लंघन का कृत्य है.
कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराने के दौरान कांग्रेस नेता राजीव रंजन प्रसाद, डॉ एम तौसिफ, सतीश पॉल मुंजनी, राकेश सिन्हा, ज्योति सिंह मथारू, कुमार राजा, गौतम उपाध्याय, गौरव सिंह, राजीव चौधरी, अजय सिंह, योगेंद्र सिंह बेनी मौजूद थे.
रांची. प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा है. वे कोतवाली में कांग्रेसी नेताओं द्वारा मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन देने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे.उन्होंने कहा कि लोगों को डॉ अजय कुमार का पूरा इंटरव्यू को ध्यान से देखना चाहिए. पूरा फुटेज सही है और देखने के बाद उनके विरोध में देश के आदिवासियों के साथ दलित भी अब सड़कों पर होंगे.
Posted By: Sameer Oraon