17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की राजनीति में उठ रहे सवालों पर सीएम हेमंत ने दिया जवाब, कहा- नहीं देंगे इस्तीफा, हम हर लड़ाई लड़ेंगे

बैठक में मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि आप हैं, तो हम हर लड़ाई लड़ेंगे. हम पूरी एकजुटता के साथ मुकाबला करेंगे. मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि इडी का सातवां और अंतिम समन आया था.

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की राजनीति में तैर रहे सवालों का जवाब अपने गठबंधन के विधायकों को दे दिया है. वर्तमान राजनीतिक हालात में मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों की बैठक बुधवार की शाम साढ़े चार बुलायी थी. इस बैठक में मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने विधायकों का साथ और भरोसा मांगा. वहीं लग रही अटकलों व विधायकों के संशय को दूर किया. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने सत्ता पक्ष के विधायकों से कहा : मैं इस्तीफा नहीं दे रहा हूं. राज्य में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा. हेमंत सोरेन हैं और हेमंत ही रहेंगे. विधायकों ने इसका समर्थन किया.

बैठक में मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि आप हैं, तो हम हर लड़ाई लड़ेंगे. हम पूरी एकजुटता के साथ मुकाबला करेंगे. मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा : इडी का सातवां और अंतिम समन आया था. मैंने उसे कब्र में डाल दिया. इस सरकार को तंग किया जा रहा है, वह भी बंद हो जायेगा. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने वर्तमान हालात में चल रही चर्चाओं पर विधायकों के सामने अपनी बातें रखीं. राज्य के वर्तमान हालात की जानकारी दी. उन्होंने विधायकों से कहा कि जो बातें सामने आ रही हैं, वह भाजपा की साजिश है. भाजपा एक नरेटिव कायम करना चाहती है. वह सरकार को अस्थिर करना चाहती है. बैठक में शामिल विधायकों ने भी दो टूक कहा : मुख्यमंत्री का मैसेज साफ था.

सरफराज की सीट परिस्थिति से निपटने के लिए करायी खाली : 

बैठक में गांडेय विधायक सरफराज अहमद के सीट खाली करने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. इसमें कहा गया कि परिस्थितियों को देखते हुए सीट खाली करायी गयी है. एक सीट खाली रखकर किसी तरह की परिस्थिति से निपटा जायेगा.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने भेजा जवाब, प्रवर्तन निदेशालय पर लगाया मीडिया ट्रायल कराने का आरोप
चमरा-लोबिन नहीं पहुंचे, दिनेश विलियम मरांडी व हफीजुल थे बाहर

झामुमो विधायक चमरा लिंडा, मंत्री हफीजुल हसन, दिनेश विलियम मरांडी और पार्टी से नाराज चल रहे लोबिन हेंब्रम बैठक में शामिल नहीं हो पाये. विधायकों ने बताया कि इन्होंने इसकी सूचना दे दी थी. इधर चमरा लिंडा कई माह से पार्टी की बैठक से दूर रह रहे हैं. शीतकालीन सत्र में भी वह शामिल नहीं हुए थे.

कांग्रेस से पूर्णिमा-दीपिका व्यक्तिगत कारणों से नहीं पहुंचे :

कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह झारखंड से बाहर हैं. वहीं विधायक दीपिका पांडेय के पिता का देहांत हो गया. दोनों विधायक व्यक्तिगत कारण से बैठक में शामिल नहीं हो पायी.

मंत्रियों व विधायकों ने जताया विश्वास, कहा : साथ हैं और रहेंगे

सत्तारूढ़ दल के मंत्री और विधायकों ने मुख्यमंत्री के प्रति अपना पूरा विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि वे हमेशा उनके साथ हैं और आगे भी बने रहेंगे. किसी भी तरह की स्थिति में वे सभी एकजुट हैं और मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश को सफल नहीं होने देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास और जनहित में लगातार कार्य कर रही है और यह निरंतर जारी रहेगा.

किसने क्या कहा

गठबंधन के सारे विधायक एकजुट हैं. हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री हैं. वहीं रहेंगे. कहीं कोई बदलाव नहीं हो रहा है. भाजपा वाले अफवाह फैला रहे हैं. सारे विधायक मुख्यमंत्री के साथ हैं. सरकार को कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

नलिन सोरेन, झामुमो के मुख्य सचेतक

भाजपा ने राज्य को एकबार फिर अस्थिर करने के लिए संशय का माहौल बनाया है. मुख्यमंत्री ने सारी चीजें साफ कर दी है. गठबंधन की सरकार कार्यकाल पूरा करेगी. हम पूरी ताकत के साथ विरोधियों का मुकाबला करेंगे.

प्रदीप यादव, विधायक

मुख्यमंत्री ने राज्य के वर्तमान हालात की जानकारी दी है. राज्य में संशय व भ्रम का माहौल विरोधी तैयार कर रहे थे. गठबंधन के सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री को भी भरोसा दिलाया है कि सरकार जनकल्याण के कार्य में आगे बढ़े. आदिवासी-मूलवासी के हितों की रक्षा हो, इसके लिए पूरी तरह एकजुट हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन को पूरा भरोसा है.

शिल्पी नेहा तिर्की, कांग्रेस विधायक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें