JMM का BJP पर गंभीर आरोप, कहा- ED, चुनाव आयोग की कार्रवाई सुनियोजित, सांसद निशिकांत दुबे ने दिया ऐसा जवाब

झामुमो ने चुनाव आयोग और ईडी की कार्रवाई को सुनियोजित बताया है, उन्होंने कहा है कि सांसद निशिकांत दुबे का ट्वीट पहले से आ रहा है. इससे पता चलता है कि कार्रवाई सुनियोजित है

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2022 6:42 AM
an image

रांची: झामुमो ने प्रवर्तन निदेशालय (इडी) और चुनाव आयोग की कार्रवाई को सुनियोजित बताया है. पार्टी ने कहा है कि भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दूबे का ट्वीट कार्रवाई से पहले आ रहा है. इससे जाहिर होता है कि केंद्रीय एजेंसियों की पूरी कार्रवाई सुनियोजित है. सभी पहलुओं को देखने से पता चलता है कि जांच एजेंसियां अपनी रिपोर्ट निशिकांत दूबे को दे रहे हैं. सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि निशिकांत दूबे केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई व फैक्ट फाइंडिंग की कार्रवाई को ट्वीट कर पहले बता रहे हैं.

किसी अफसर के मोबाइल में कौन सा मैसेज है. किसका मैसेज किसको गया. उसका टेक्सट क्या है. यह भी बता रहे हैं. इसका मतलब हैै कि कहीं न कहीं ये एजेंसियां भाजपा सांसद को रिपोर्ट करती हैं. इस प्रकार पूरी तरह से लोकतंत्र को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है.

अगर सूचनाएं सार्वजनिक हो रही हैं, तो एजेंसियों को मौन नहीं रहना चाहिए. सांसद पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. इस विषय पर हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट को भी स्वत: संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इडी जांच की कार्रवाई को लगभग एक पखवाड़ा बीत चुका है, लेकिन अभी तक मनरेगा घोटाला, मोमेंटम झारखंड घोटाला का कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.

इससे साबित हो रहा है कि सोशल मीडिया पर मनगढ़ंत कहानी गढ़ी जा रही है. इसके पीछे के मास्टर माइंड को जनता बहुत जल्द बेनकाब करेगी. भाजपा पश्चिम बंगाल में एक महिला व झारखंड में एक आदिवासी मुख्यमंत्री को परेशान करने के लिए षड्यंत्र रच रही है.

मैं हर दिन सही ट्वीट करता हूं : निशिकांत

रांची. गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य के प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाब ट्वीट करके दिया है. उन्होंने कहा है कि झामुमो के सुप्रियो भट्टाचार्य की प्रेस वार्ता यह बताती है कि मैं रोज सही ट्वीट करता हूं और जोर का झटका धीरे से देता हूं. जो देखन में छोटन लगे पर घाव करै गंभीर की याद दिलाती है.

Posted By: Sameer Oraon

Exit mobile version