28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JMM के अंदर तनातनी, विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा- पार्टी विरोधी काम कर रहे लोबिन व सीता, मिला ये जवाब

झामुमो के विधायक स्टीफन मरांडी ने विधायक लोबिन हेंब्रम व सीता सोरेन पर पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगाया है. उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं से कार्रवाई की मांग की है. इधर सीता सोरेन का कहना है कि वो दिग्भ्रमित कर रहे हैं

रांची: झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी ने विधायक लोबिन हेंब्रम व सीता सोरेन पर पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगाया है. इनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. भाजपा पर सरकार को अस्थिर करने के प्रयास का आरोप भी लगाया गया है.

लोबिन द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष व उनका पुतला जलवाने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन व कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन राज्य से बाहर हैं. बताया जा रहा है कि उनके लौटने के बाद दोनों पर पार्टी कार्रवाई कर सकती है.

झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी ने विधायक लोबिन हेंब्रम और सीता सोरेन पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नेताद्वय भाजपा के उकसावे पर पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं. इससे पार्टी की छवि तो धूमिल हो ही रही है, लोगों के बीच गलत संदेश भी जा रहा है. इन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए. श्री मरांडी शनिवार को बरियातू स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है. यह पूछे जाने पर क्या इस संबंध में किसी भाजपा नेता ने उनसे संपर्क किया है? उन्होंने कहा कि फिलहाल उनसे किसी ने संपर्क नहीं किया है. भाजपा साॅफ्ट टारगेट सेट कर निशाना साध रही है. श्री मरांडी ने कहा कि विधायक लोबिन हेंब्रम लगातार उनके विधानसभा क्षेत्र में बैठक कर पार्टी विरोधी काम कर रहे हैं. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनका पुतला जलवा रहे हैं.

लोबिन हेंब्रम अपनी बैठकों में झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन का पोस्टर लगा रहे हैं. यह भी कह रहे हैं कि केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन से अनुमति लेकर बैठक कर रहे हैं. इस संबंध में जब मैंने गुरुजी से बात की, तो उन्होंने साफ कहा कि हमने लोबिन हेंब्रम को बैठक करने को नहीं कहा है.

भाजपा लोबिन हेंब्रम की बैठकों में भीड़ जुटा कर इन्हें उकसाने का काम रही है. श्री मरांडी ने कहा कि विधायक सीता सोरेन ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर पार्टी की छवि को धूमिल करने का काम किया है. झारखंड में सिर्फ आम्रपाली ही नहीं है और भी मामले हैं. सरकार की नजर इन सभी मामलों पर है.

स्थानीय नीति पर बोले :

स्थानीय नीति के सवाल पर श्री मरांडी ने कहा कि खतियान को कैसे लागू किया जाये. इसको लेकर सरकार कानूनी पहलुओं का अध्ययन करा रही है. इसमें एक-दो माह का समय लग सकता है.

इन दोनों के कारण पार्टी की छवि धूमिल हो रही है, लोगों के बीच गलत संदेश जा रहा है

झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन का पोस्टर लगा कर बैठक कर रहे हैं लोबिन

दिग्भ्रमित कर रहे हैं स्टीफन : सीता

झामुमो विधायक सीता सोरेन ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि स्टीफन मरांडी किसी अदृश्य शक्ति के इशारे पर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को गुमराह और दिग्भ्रमित करने का काम छोड़ दें. इस पार्टी को दिशोम गुरु और दिवंगत दुर्गा सोरेन ने अपने खून-पसीने से सींचा है. अनुशासन का पाठ पढ़ानेवाले स्टीफन मरांडी को बताना चाहिए कि किस तरह से उन्होंने सारी नैतिकता को तिलांजलि देते हुए सोरेन परिवार के खिलाफ दुमका में चुनाव लड़ा.

भाजपा ने कहा : यह झामुमो की आंतरिक समस्या

झामुमो विधायक स्टीफ मरांडी के आरोपों पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि यह झामुमो की आंतरिक समस्या है. भाजपा को इन सब चीजों से दूर-दूर तक मतलब नहीं है.

प्रेस वार्ता के दौरान ही शिबू सोरेन का आया फोन

स्टीफन मरांडी की प्रेस वार्ता के दौरान ही केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन का फोन आया. श्री मरांडी ने लोबिन हेंब्रम की ओर से उनके क्षेत्र में की जा रही बैठकों के बारे में जानकारी दी. बताया कि लोबिन बैठकों में उनकी तस्वीर लगा रहे हैं. यह भी कह रहे हैं कि गुरुजी की अनुमति से बैठक की जा रही है. इस पर शिबू सोरेन ने स्टीफन से कहा कि उनकी ओर से ऐसी कोई अनुमति नहीं दी गयी है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें