रांची: झामुमो ने कहा है कि इडी की ये छापेमारी रूकनी नहीं चाहिए. भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई होनी ही चाहिए. झामुमो केंद्रीय कमेटी के सदस्य सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा है कि हमने सुना है कि इडी की छापेमारी में करोड़ों रुपये नकद मिले हैं. यह हमारे सरकार के कार्यकाल का मामला नहीं है.
हमलोग केंद्र से अच्छे अधिकारी की मांग करते हैं, पर अच्छे अधिकारी हमें नहीं मिलते हैं. बिहार और पश्चिम बंगाल से तो ला नहीं सकते हैं. अधिकारियों को बदलना केंद्र का काम है. हमारे यहां अब भी कई पद खाली हैं. केंद्र ने हमारे रिक्वेस्ट को बार-बार ठुकराया है.
Also Read: पूजा सिंघल मामला: ED ने कैसे बनाया ऑपरेशन का ब्लू प्रिंट, CISF व CRPF का भी मिला साथ
श्री भट्टाचार्य ने सवाल उठाया कि छापेमारी में पूरे प्रकरण को इस तरह से पेंट किया जा रहा है कि यह माइनिंग लीज घोटाला है. भाजपा के सांसद इसे ट्वीट कर रहे हैं. ये राजनीतिक तौर पर अभद्रता है. इसका मतलब है कि भाजपा के लोग सीबीआइ और इडी का इस्तेमाल करते हैं. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि ये जांच रूकनी नहीं चाहिए और इसकी जवाबदेही भी तय होनी चाहिए.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि जिस गड़बड़ी पर कार्रवाई हो रही है, वो भारतीय जनता पार्टी के राज में हुई थी. भाजपा के लोग बतायें कि उनकी सरकार में कोई मनरेगा आयुक्त रहता है और लूट मचाता है तो किसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए. झामुमो के कार्यकाल में किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता नहीं हुई है. हमारी सरकार में लूट की छूट किसी अधिकारी को नहीं मिलती है.
Posted By: Sameer Oraon