Jharkhand News: MLA सरयू राय ने BJP व JMM दोनों को घेरा, बोले- पुराने किरदार को वर्तमान सरकार ने अपनाया
सरयू राय ने भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा और झामुमो दोनों को निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में इडी भ्रष्टाचार से जुड़े किरदारों का नाम सामने ला रहा है. इससे साफ है कि इस मामले में किरदार पुराने ही हैं. उन्होंने कहा कि 11 अक्तूबर को राजधानी में भ्रष्टाचार विरोधी सम्मेलन होगा.
रांची: निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा है कि राज्य में भ्रष्टाचार संस्थागत हो गया है़ वर्तमान में इडी भ्रष्टाचार से जुड़े किरदारों का नाम सामने ला रहा है़ मनरेगा घोटाला की बात करें या वैध खनन से जुड़ा घोटाला इडी ने जो चार्जशीट दिया है, उससे साफ है कि कि इस मामले में किरदार पुराने ही हैं. श्री राय शुक्रवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि पुराने ही किरदार को वर्तमान सरकार ने भी अपनाया है़ भ्रष्टाचार के मामले में भाजपा हो या झामुमो कोई भी अछूते नहीं हैं. श्री राय ने कहा कि हेमंत सोरेन के खिलाफ जांच होती है, तो यह रघुवर दास तक भी पहुंचेगी. दोनों को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
भ्रष्टाचार विरोधी अभियान की रणनीति बनेगी
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर 11 अक्तूबर को राजधानी में भ्रष्टाचार विरोधी सम्मेलन होगा. सम्मेलन के माध्यम से प्रतिनिधियों को स्वप्रेरणा से इस मुहिम में शामिल होना है़ श्री राय ने कहा कि ऑनलाइन निबंधन की व्यवस्था की गयी है़ सम्मेलन में शामिल होने के इच्छुक प्रतिनिधि 88775-37777 पर मिसकॉल या व्हाट्सऐप कर सकते है.
पंजीयन नि:शुल्क और अंतिम तारीख आठ अक्तूबर है़ श्री राय ने कहा कि आज से 48 साल पहले संयुक्त बिहार में एक छात्र आंदोलन हुआ था़ श्री राय ने कहा कि सत्ता परिवर्तन तो आंदोलन का एक पड़ाव भर था, लेकिन सत्ता परिवर्तन के पहले पड़ाव पर ही व्यवस्था परिवर्तन के आंदोलन ने दम तोड़ दिया़ उन्होंने कहा कि जेपी के वो मुद्दे आज भी प्रासंगिक हैं.