12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के सांसद संजय सेठ समेत भाजपा के इन नेताओं को बड़ी राहत, विधानसभा मार्च मामले में मिली जमानत

भाजपा सांसद संजय सेठ, भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव समेत कई बड़े नेताओं को बड़ी राहत मिली है. क्यों विधानसभा मार्च मामले में अदालत ने उन्हें जमानत दे दी

रांची : रांची के सांसद संजय सेठ, भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, नीलम चौधरी और रेखा महतो ने न्यायिक दंडाधिकारी अनामिका किस्कू की अदालत में सरेंडर किया. अदालत ने 25-25 हजार के दो मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी़ सभी भाजपा नेताओं को 22 फरवरी को हाइकोर्ट से जमानत देने का आदेश दिया था.

सांसद संजय सेठ, प्रतुल शाहदेव की ओर से हाइकोर्ट के अधिवक्ता आरएस मजूमदार ने पैरवी की थी. जमानत के बाद लोक अभियोजक पुष्पा सिन्हा ने बताया कि भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं को इस शर्त पर जमानत दी गयी है कि वे अपना फोन नंबर केस चलने के दौरान बदल नहीं सकते हैं.

सांसद संजय सेठ ने कहा कि सत्य व न्याय की जीत हुई है. विधानसभा में नमाज कक्ष खोलना असंवैधानिक व अव्यहारिक है. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं.

क्या था मामला :

विधानसभा में नमाज स्थल बनाने के विराेध में आठ सितंबर को विधानसभा मार्च किया गया था़ इसमें बाबलालू मरांडी, दीपक प्रकाश, संजय सेठ, प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, आरती कुजूर, नीलम चौधरी व रेखा महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बल प्रयोग किया था. बाद में पुलिस का हथियार लूटने, सरकारी कामकाज में बाधा सहित अन्य गैर जमानती धाराओं के तहत सदर सीओ अमित भगत के बयान पर धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें