21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: राज्यपाल के एटम बम वाले बयान पर झामुमो-कांग्रेस ने किया पलटवार, BJP बोली- सरकार डरी हुई है

राज्यपाल रमेश बैस के बयान के बाद झारखंड की राजनीति गरमा गयी है. राज्यपाल ने खनिज लीज मामले में रायपुर में एक इलेक्ट्राॅनिक चैनल को दिये बयान में कहा था कि वह सेकेंड ओपिनियन ले रहे हैं.

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस के एटम बम वाले बयान पर राज्य की राजनीति एक बार फिर गरमा गयी है. कांग्रेस-झामुमो ने इस पर पटलवार किया है. झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य कहा कि हम कारपेट बॉम्बिंग करेंगे. वहीं कांग्रेस ने कहा कि राज्यपाल का बम डिफ्यूज हो चुका है. वहीं भाजपा ने भी जवाब देते हुए कहा कि सरकार डरी हुई है. इसके बाद पक्ष और विपक्ष में तकरार के आसार बढ़ गये हैं.

गौरतलब है कि कल राज्यपाल ने खनिज लीज मामले में रायपुर में एक इलेक्ट्राॅनिक चैनल को दिये बयान में कहा था कि वह सेकेंड ओपिनियन ले रहे हैं. ओपिनियन आने के बाद निर्णय लेंगे. श्री बैस ने बातचीत के दौरान कहा था कि दिल्ली में पटाखे पर प्रतिबंध है, झारखंड में नहीं. हो सके एक-आध एटम बम फट जाये. वहीं दूसरी तरफ चांडिल के धातकीडीह स्थित अपने ननिहाल सोहराय पर्व मनाने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन से जब बंद लिफाफे के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लिफाफे को बंद ही रहने दें. सोहराय और छठ पर्व धूमधाम से मनायें.

राज्यपाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हम कारपेट बॉम्बिंग करेंगे. लाट साहब रायपुर आये हैं. वहां से नागपुर नजदीक है. लेकिन यह हीरानागपुर है. यहां हीरा के साथ-साथ यूरेनियम भी है. यूरेनियम से न्यूक्लियर बम बनता है. राज्यपाल डराने का काम न करें.

वह सेकेंड ओपिनियन ले रहे हैं. दूसरा-तीसरा ओपिनियन भी लेते रहें. सबसे बड़ा ओपिनियन जनता का है. राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता ने अपना ओपिनियन दे दिया है. जनता इस सरकार के साथ है. भाजपा इस राज्य से रिजेक्ट हो चुकी है. झामुमो नेता श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पहले ओपिनियन का क्या हुआ. राज्यपाल इसी में कन्फ्यूज हैं.

कांग्रेस ने कहा : बम डिफ्यूज हो चुका है, बहुमत की सरकार डरनेवाली नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि राज्यपाल संवैधानिक पद पर बैठे हैं. राज्यपाल किसी दल के नहीं होते हैं, उनको संवैधानिक मर्यादा के अनुरूप काम व व्यवहार करना चाहिए़ पर राज्यपाल भाजपा नेता की तरह बयान दे रहे हैं. झारखंड की जनता को एटम बम से डरा रहे हैं. राज्य में बहुमत की सरकार है, यह किसी बम से डरनेवाली नहीं है.

श्री ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल का बम डिफ्यूूज हो चुका है. वह सेकेंड ओपिनियन मांग रहे हैं. उनको पहले बताना चाहिए कि पहले ओपिनियन का क्या हुआ. ऐसे बयान से झारखंडी आहत हैं. भाजपा की कोशिश रही है कि एक बहुमत की सरकार को कैसे अस्थिर किया जाये. राज्यपाल के बयान से साफ है कि वह भाजपा के लिए काम कर रहे हैं.

भाजपा का पलटवार : सरकार डरी हुई है, भागने के लिए चार्टर्ड मंगा रखा है

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि यह सरकार डरी-सहमी है़ रायपुर जाकर पांच सितारा रिसॉर्ट में रहते है़ं जनता के पैसे को चार्टर्ड प्लेन पर उड़ाने का प्रस्ताव कैबिनेट से पास कराते हैं. इनको जनता से भागने के लिए चार्टर्ड प्लेन चाहिए़. श्री प्रकाश ने कहा कि राज्यपाल एक संवैधानिक संस्था है.

उन्होंने क्या कहा है, इस पर टिप्पणी नहीं करना है़ लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि कानून के हाथ लंबे है़ं कानून की आंखों में धूल झोंक कर कोई बच नहीं सकता है़ इस सरकार में शामिल लोगों ने आर्थिक अपराध किया है. लूट का राज कायम है. गांव-गरीब-किसान से इस सरकार को कुछ लेना-देना नहीं है. यह सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें