राष्ट्रपति चुनाव को लेकर झारखंड कांग्रेस विधायकों और सांसदों की हो रही बैठक
यशवंत सिन्हा और अविनाश ठाकुर कल रांची पहुंच गये. श्री सिन्हा अपनी पत्नी के साथ राजधानी आये थे. कांग्रेस अध्यक्ष व राजीव रंजन ने यशवंत सिन्हा का स्वागत किया.
रांची: राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा कल शाम रांची पहुंच गये. श्री सिन्हा अपनी पत्नी के साथ राजधानी आये हैं, कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर व राजीव रंजन प्रसाद ने श्री सिन्हा का स्वागत किया. इधर झारखंड कांग्रेस के विधायक और सांसदों की बैठक पार्टी प्रभारी अविनाश पांडे की अध्यक्षता में शुरू हो गयी है. बैठक में मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख समेत कई नेता मौजूद हैं. तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपति प्रत्याशी श्री सिन्हा भी आज दोपहर 12 बजे कांग्रेस के मंत्री, सांसद व विधायकों के साथ राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा करने वाले हैं. इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने यूपीए उम्मीदवार श्री सिन्हा का जोरदार स्वागत किया.
इधर कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय भी कल रांची पहुंचे हैं, वे राष्ट्रपति चुनाव के साथ साथ सांगठनिक कामकाज की भी समीक्षा कर रहे हैं. इसके अलावा पार्टी द्वारा 9 अगस्त से 14 अगस्त तक गौरव यात्रा को लेकर पार्टी नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं. वे प्रभारी मंत्री, विधायक, कार्यकारी अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
प्रदेश प्रभारी @avinashpandeinc जी एवं प्रदेशाध्यक्ष @RajeshThakurINC की उपस्थिति में समन्वय समिति सदस्यों एवं जिला संयोजकगण की बैठक आरंभ हुई। बैठक में विधायकदल नेता @Alamgircongress, मंत्री @Badal_Patralekh, @iPranavG सहित माननीय सांसद, विधायकगण व वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे। pic.twitter.com/4RFPzEJfRU
— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) July 16, 2022
झामुमो कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र :
इससे पहले कांग्रेस प्रभारी श्री पांडेय ने झामुमो द्वारा एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के समर्थन के बाबत कहा कि हमारा गठबंधन विधानसभा चुनाव के लिए हुआ था. राष्ट्रपति चुनाव अलग मसला है. झामुमो का अपना आउट लुक है. वह निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है.
श्री पांडेय ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में झामुमो के एनडीए के साथ जाने से गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. प्रभारी ने कहा कि सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत काम कर रही है़ सरकार में गठबंधन दलों का अपना साझा एजेंडा होता है़ कांग्रेस के मंत्री व सरकार के दूसरे मंत्री उसी एजेंडा पर काम कर रहे हैं. राज्य सरकार जल्द ही कॉमन रिपोर्ट जारी करेगी.
प्रदेश प्रभारी का स्वागत :
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, फिरोज रिजवी मुन्ना, सुरेश बैठा, ज्योति सिंह मथारू, गौरी शंकर मुंडा, मदन महतो, संजीत यादव, अभिषेक साहू, गजेंद्र सिंह, विनय सिन्हा दीपू, सुरेंद्र सिंह, शशिभूषण राय, उज्जवल प्रकाश तिवारी, अजय कुमार सिन्हा, सुरेंद्र राय, आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने बुके और फूल-माला देकर उनका स्वागत किया.
प्रभारी अविनाश पांडेय ने मंत्रियों संग की बैठक :
कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने शुक्रवार देर शाम पार्टी के मंत्रियों और कार्यकारी अध्यक्षों के साथ देर शाम बैठक की. राजधानी के स्टेशन रोड स्थित होटल में हुई बैठक में प्रभारी ने संगठन के कामकाज और भावी कार्यक्रम की समीक्षा की. मांडर से नवनिर्वाचित विधायक शिल्पी नेहा तिर्की भी अविनाश पांडे से मिलने पहुंचीं. प्रभारी ने नवनियुक्त विधायक को बधाई देते हुए पार्टी की नीतियों और सिद्धांत के अनुरूप कार्य करने को कहा. इधर, मंत्री और कार्यकारी अध्यक्षों की बैठक में गौरव यात्रा को लेकर चर्चा हुई. इस तिरंगा यात्रा में कार्यकर्ताओं को सहभागिता बढ़ाने पर मंथन हुआ.
Posted By: Sameer Oraon