Loading election data...

झारखंड : सत्तारुढ़ दल के विधायकों को लेकर दिन भर रही गहमा-गहमी, संख्या बल पर लगती रहीं अटकलें

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह व पूर्णिमा नीरज सिंह ने बैठक में उपस्थित नहीं रहने की सूचना पहले ही पार्टी को दे दी थी. बैठक के बाद पत्रकारों की ओर से यह पूछे जाने पर क्या मुख्यमंत्री इस्तीफा देंगे?

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2024 4:53 AM

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को बुलायी गयी सत्तारुढ़ दल के मंत्री-विधायकों की बैठक को लेकर दिन भी गहमा-गहमी का माहौल रहा. मुख्यमंत्री आवास के बाहर विधायकों की संख्या को लेकर अटकलें लगायी जा रही थी. सीएम आवास में शाम चार बजे से ही विधायकों का आना शुरू हो गया था. कांग्रेस विधायक एक साथ कांग्रेस भवन से सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. लगभग डेढ़ घंटे तक चली सत्तारुढ़ दल की बैठक में विधायकों ने मुख्यमंत्री के प्रति भरोसा जताया. सभी विधायकों ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हेमंत हैं और आगे भी रहेंगे. बैठक के बाद मंत्री रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता व बादल पत्रलेख एक साथ गाड़ी से बाहर निकले, लेकिन उन्होंने पत्रकारों से बात नहीं की.

बैठक में झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम व चमरा लिंडा के उपस्थित नहीं होने पर तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही थी. कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह व पूर्णिमा नीरज सिंह ने बैठक में उपस्थित नहीं रहने की सूचना पहले ही पार्टी को दे दी थी. बैठक के बाद पत्रकारों की ओर से यह पूछे जाने पर क्या मुख्यमंत्री इस्तीफा देंगे? विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि यह बिल्कुल बेबुनियाद बात है. हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री हैं आगे भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि यह सरफराज अहमद के इस्तीफा देने के संबंध में बैठक में कोई बात नहीं हुई. सीधी बात है हमलोग सेफ गेम खेलना चाहते हैं. विधायक अंबा प्रसाद ने बैठक के बाद कहा कि ऑल इज वेल. इधर कांग्रेस उमाशंकर अकेला ने कहा कि 2024 में भी हेमंत सोरेन की सरकार बनेगी.

Also Read: झारखंड : सीएम के प्रेस सलाहकार समेत 12 ठिकानों पर छापा, साहिबगंज डीसी के यहां से आठ लाख बरामद

पत्रकारों से झल्लाये सरफराज, कहा- क्या आपसे पूछ कर इस्तीफा देंगे

गांडेय विधानसभा सीट से इस्तीफा देनेवाले विधायक सरफराज अहमद भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. जब पत्रकारों ने पूछा कि आपने क्यों इस्तीफा दिया. बार-बार यही सवाल किये जाने पर सरफराज अहमद ने झल्ला कर कहा कि मेरी मर्जी. क्या हम आपसे पूछ कर इस्तीफा देंगे.

Next Article

Exit mobile version