11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड कांग्रेस के 7 नेताओं को शो-कॉज नोटिस, प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ की थी बयानबाजी

प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा है कि प्रदेश कमेटी काफी संतुलित बनायी गयी है और इसमें सभी को समायोजित करने की कोशिश की गयी है. सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है.

प्रदेश कांग्रेस के सात नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. ये नेता प्रदेश कमेटी में पदाधिकारी भी है. पार्टी विरोधी कार्यों में लिप्त रहने और प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ बयानबाजी को देखते हुए पार्टी की अनुशासन समिति ने यह कार्रवाई की है. इनमें कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलाेक कुमार दुबे, डॉ राजेश गुप्ता, पूर्व प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव, राकेश तिवारी, साधु शरण गोप,अनिल ओझा और सचिव सुनील सिंह को शो-कॉज करते हुए 14 दिनों के अंदर पक्ष रखने को कहा गया है.

इधर प्रभात खबर के साथ बातचीत में प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा है कि प्रदेश कमेटी काफी संतुलित बनायी गयी है और इसमें सभी को समायोजित करने की कोशिश की गयी है. सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है. कमेटी को लेकर उपजे विवाद पर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि जिन निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जगह नहीं मिल पायी है, उन्हें संगठन में समायोजित किया जायेगा. इस कमेटी को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.

उन्होंने कहा कि जिन नेताओं को कमेटी से परेशानी है, वे अपनी बात पार्टी फोरम पर रख सकते हैं. पार्टी में अनुशासन सर्वोपरि है और लक्ष्मण रेखा पार करनेवाले नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. बोर्ड और निगमों में कांग्रेस को सीमित संख्या में पद मिलने हैं. पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं की ही नियुक्ति की जायेगी. इस बाबत मुख्यमंत्री से बात हो चुकी है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से उत्साहित हैं. कांग्रेस अब दूसरे चरण के जनसंपर्क अभियान ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ को चलाने पर विचार करेगी. शुक्रवार को होनेवाली बैठक में इस अभियान के रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की जायेगी.

बैठक में बयान व क्रियाकलापों की समीक्षा हुई

रांची. बुधवार को पार्टी अनुशासन समिति की बैठक में कार्रवाई का फैसला लिया गया. इसमें पार्टी विरोधी बयानबाजी और कार्यों की समीक्षा हुई. बैठक में समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, सदस्य अनादि ब्रहम, काली चरण मुंडा, केशव महतो कमलेश, शमशेर आलम और अमूल्य नीरज खलखो शामिल हुए़ समिति ने कहा कि निर्देश दिया गया था कि पार्टी विरोधी या पार्टी नेतृत्व के विरोध में ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे, जिससे पार्टी की छवि धूमिल होती हो. इसके बावजूद कई प्रदेश पदाधिकारी सहित कुछ लोगों ने प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की है.

24 से अध्यक्ष हटाओ कांग्रेस बचाओ मुहिम

रांची. विक्षुब्ध आलोक कुमार दुबे, राजेश गुप्ता छोटू, लाल किशोर नाथ शाहदेव और सुनील सिंह ने अनुशासन समिति के फैसले पर ही सवाल उठाया. विक्षुब्धों का कहना था कि बिना बहस और सुनवाई का फैसला हुआ है. आलोक दुबे ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष बतायें कि वह भाजपा नेता आरपीएन सिंह के संपर्क में हैं या नही़ं सबकुछ आरपीएन सिंह के दबाव में हो रहा है. कहा कि अध्यक्ष हटाओ-कांग्रेस बचाओ का शंखनाद 24 दिसंबर को बोकारो से किया जायेगा़ इस मुद्दे पर लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, सुनील सिंह ने भी अपनी बातें रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें