Loading election data...

सीता सोरेन की तरफ से बेटी जयश्री ने संभाला मोर्चा, फूंकेगी आंदोलन का बिगुल, कल रांची में होगा सम्मेलन

सीता सोरेन की बेटी जयश्री खुल कर सामने आ गयी हैं. उन्होंने कल रांची में राज्यस्तरीय सम्मेलन बुलाया है. इसमें केंद्रीय पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा की जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2022 6:48 AM

रांची : झामुमो में सीता सोरेन व लोबिन हेंब्रम को लेकर चल रही खींचतान के बीच सीता सोरेन की बेटी जयश्री खुल कर सामने आ गयी हैं. उन्होंने छह अप्रैल को पुराने विधानसभा सभागार में दुर्गा सोरेन सेना का राज्यस्तरीय सम्मेलन बुलाया है. दुर्गा सोरेन सेना की केंद्रीय अध्यक्ष जयश्री सोरेन ने बताया कि यह संगठन का पहला राज्यस्तरीय सम्मेलन है.

इसमें केंद्रीय पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा की जायेगी. साथ ही भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा, संगठन विस्तार व आंदोलनात्मक कार्यक्रम पर चर्चा की जायेगी. उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन की लड़ाई तथा आदिवासी-मूलवासियों के हितों की रक्षा को लेकर चले लंबे संघर्ष में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सबसे बड़े पुत्र होने के नाते स्वर्गीय दुर्गा सोरेन ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था. उनके अधूरे सपने को पूरा करने और हर घर के अंधियारे को दूर कर उजियारा फैलाने के लिए अब फिर नया उलगुलान होगा.

Also Read: झारखंड में सियासी पारा चढ़ा, प्रदेश कांग्रेस के 25 नेता दिल्ली तलब, इन मुद्दों पर आज होगी चर्चा
झारखंड की स्थिति बिहार से भी खराब :

उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन समेत विभिन्न मापदंड में झारखंड देश के अन्य अग्रणी राज्यों से काफी पिछड़ा है. जल की बात करें, तो एसडीजी 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, पेयजल और स्वच्छता मामले में झारखंड का देशभर के 28 राज्यों में 19वां स्थान है. झारखंड की स्थिति बिहार से भी खराब है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version