25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में ईडी की कार्रवाई के साथ ही झारखंड में बढ़ी राजनीतिक हलचल

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि भाजपा और इडी राज्य में भ्रम फैला रहे हैं. राज्य में अफवाह फैलायी जा रही है कि मुख्यमंत्री लापता हैं. इडी का दुर्भाग्य है कि उनको मुख्यमंत्री का लोकेशन नहीं मिलता है.

रांची : झारखंड में राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है. सोमवार की सुबह इडी के अधिकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पहुंचे. इडी की कार्रवाई के बाद झारखंड में सियासी पारा चढ़ गया. राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की अटकलें लगने लगी. इन अटकलों के बीच सत्ता पक्ष की राजनीतिक हलचल बढ़ गयी. झामुमो और कांग्रेस ने अपने-अपने विधायकों को रांची बुला लिया है. सभी विधायकों को रांची में ही रहने को कहा गया है. सत्ता पक्ष के विधायक राजधानी पहुंच रहे हैं. सीएम आवास में नेताओं की गतिविधियां बढ़ गयी है. मंत्री चंपई सोरेन, मिथिलेश ठाकुर, जोबा मांझी, विधायक बैजनाथ राम, अनूप सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सीएम आवास पहुंचे थे. सीएम आवास में नेताओं ने वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा की. देर शाम तक विधायकों का सीएम आवास आना-जाना लगा रहा.

भाजपा और इडी मिल कर फैला रहे भ्रम अराजक स्थिति बनाने में लगे हैं : ठाकुर

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि भाजपा और इडी राज्य में भ्रम फैला रहे हैं. राज्य में अफवाह फैलायी जा रही है कि मुख्यमंत्री लापता हैं. इडी का दुर्भाग्य है कि उनको मुख्यमंत्री का लोकेशन नहीं मिलता है. दरअसल भाजपा राज्य में अराजक माहौल बनाना चाहती है. एक चुनी हुई लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करने का प्रयास हो रहा है. भाजपा की कोशिश है कि सत्ता पक्ष के कार्यकर्ता-नेता सड़क पर उतरें. राज्य का माहौल खराब हो और इनको मौका मिले. राज्य की छवि खराब करें.

Also Read: झारखंड में बढ़ी सियासी हलचल, भाजपा ने लगाया सीएम हेमंत पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप

लेकिन हमारे कार्यकर्ता अनुशासित हैं. हम अनुशासन में रह कर ही केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्यपाल जैसा बयान दे रहे हैं, वह सब कुछ साफ कर रहा है. राज्य सरकार अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. सरकार गरीबों को आवास दे रही है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता पक्ष पूरी तरह से इंटैक्ट है. हम पूरी मजबूती के साथ केंद्र सरकार के हमले का विरोध करेंगे. एक-दो दिन में हम अपनी रणनीति तय करेंगे. मुख्यमंत्री को लेकर अफवाह फैलायी जा रही है. मुख्यमंत्री सत्ता पक्ष के संपर्क में हैं.

कांग्रेस प्रभारी रांची पहुंचे, आज विधायकों की बैठक

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर रांची पहुंच गये हैं. देर शाम श्री मीर ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की. हालांकि प्रदेश प्रभारी श्री मीर का कार्यक्रम पहले से तय था. वह राहुल गांधी की न्याय यात्रा की झारखंड में तैयारी को लेकर चर्चा करने के पहुंच रहे थे. इसी बीच राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदला. बदले हालात में विधायकों को रांची तलब किया गया है. प्रभारी श्री मीर पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें