20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्ता पक्ष अलर्ट: झारखंड के UPA विधायकों को रांची के पास ही रहने का निर्देश, आज फिर होगी बैठक

बदली राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए सत्ता पक्ष अलर्ट है. 17 नवंबर को मुख्यमंत्री से इडी पूछताछ करेगा. मुख्यमंत्री को इडी कार्यालय बुलाया गया है. सत्ता पक्ष ने अपने विधायकों को राजधानी या उसके आसपास ही रहने का कहा है.

रांची : बदली राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए सत्ता पक्ष अलर्ट है. 17 नवंबर को मुख्यमंत्री से इडी पूछताछ करेगा. मुख्यमंत्री को इडी कार्यालय बुलाया गया है. सत्ता पक्ष ने अपने विधायकों को राजधानी या उसके आसपास ही रहने का कहा है. विधायकों से कहा गया है कि वे राज्य से बाहर न जायें और सूचना पर तुरंत राजधानी पहुंचें. इधर, कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक प्रदीप यादव, दीपिका पांडेय, अनूप सिंह सहित कई विधायकों व नेताओं को महाराष्ट्र के औरंगाबाद जाना था. कांग्रेस नेताओं ने भी अपना दौरा रद्द कर दिया है.

कांग्रेस नेताओं को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना था. इधर, झामुमो के सभी विधायक राजधानी में जुट गये हैं. मंगलवार देर शाम झामुमो विधायकों की सीएम के साथ बैठक हुई. इसमें भावी कार्य योजना पर चर्चा हुई. झामुमो विधायकों ने स्थापना दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम को रद्द किये जाने और राज्यपाल रमेश बैस की समारोह से अनुपस्थिति पर भी चर्चा की. बुधवार को यूपीए विधायकों की बैठक बुलायी गयी है.

मुख्यमंत्री ने अविनाश पांडेय से की बात :

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय से वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा की. प्रभारी से आग्रह किया कि वे राज्य में राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए मंत्रियों व विधायकों के राज्य से बाहर के कार्यक्रम को कुछ दिनों के लिए स्थगित करें. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से भी बात की है. श्री आलम के साथ रणनीति पर चर्चा हुई. भाजपा के खिलाफ सड़क पर आंदोलन की रणनीति बनी.

राजेश ठाकुर-आलमगीर से मिले कांग्रेसी विधायक :

कांग्रेस भवन में कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम के साथ विधायकों की मंत्रणा हुई. विधायकों व नेताओं को भारत जोड़ो यात्रा में जाना था. बदली परिस्थिति के बीच यात्रा रद्द होने के बाद विधायकों ने बैठक की. बैठक में मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रदीप यादव, दीपिका पांडेय, शिल्पी नेहा तिर्की सहित कई लोग शामिल थे. देर शाम को विधायक आलमगीर आलम के आवास पर भी बैठक हुई.

सीएम आवास में झामुमो विधायकों की बैठक, कांग्रेस मंत्रियों व विधायकों का महाराष्ट्र दौरा रद्द, आज दोपहर यूपीए की बैठक मुख्यमंत्री के साथ झामुमो विधायकों की बैठक हुई है. इसमें वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा हुई. हम भाजपा की साजिश को सफल नहीं होने देंगे. पार्टी पूरी मजबूती से लड़ेगी. पार्टी के सभी विधायक झारखंड में ही रहेंगे.

स्टीफन मरांडी, विधायक झामुमो

वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए भारत जोड़ो यात्रा के लिए बाहर जाने का कार्यक्रम रद्द किया गया है. भाजपा साजिश में लगी है. बुधवार को यूपीए विधायक दल की बैठक में आगे की रणनीति बनेगी.

राजेश ठाकुर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें