Jharkhand Politics: झारखंड में अनोखा संयोग, चुनाव जीतकर विधानसभा नहीं पहुंच सका कोई उत्पाद मंत्री
Jharkhand Politics : झारखंड विधानसभा चुनाव में कई मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस बार एक अनोखा रिकॉर्ड बना जिसमें कोई उत्पाद मंत्री चुनाव नहीं जीत पाया.
Jharkhand Politics : झारखंड में उत्पाद और मद्य निषेध विभाग के मंत्री रहे सभी प्रत्याशियों को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. वर्ष 2019 के चुनाव के बाद बनी सरकार में तीन अलग-अलग विधायक को उत्पाद विभाग का मंत्री बनाया गया. तीनों मंत्री को हार का सामना करना पड़ा.
हेमंत सरकार में रहे तीनों उत्पाद मंत्री हारे
जगरनाथ महतो के निधन के बाद उनकी पत्नी बेबी देवी को उत्पाद मंत्री बनाया गया था. इस चुनाव में उन्हें हार मिली. चंपाई सोरेन सरकार में मिथिलेश ठाकुर को उत्पाद विभाग के मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली थी. ठाकुर भी अपनी सीट नहीं बचा सके. इसके बाद फिर बनी हेमंत सोरेन की सरकार में बैद्यनाथ राम को उत्पाद विभाग का मंत्री बनाया गया. बैद्यनाथ राम को भी हार का सामना करना पड़ा. इस तरह राज्य के चार मंत्रियों की हार हुई. इनमें तीन झामुमो के मंत्री हैं. तीनों उत्पाद विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके थे.
पहले में रह चुके उत्पाद मंत्री भी हारे चुनाव
चुनाव में वैसे प्रत्याशी जो पूर्व में उत्पाद मंत्री रहे हैं, उनकी भी हार हुई है. जय प्रकाश पटेल, कमलेश सिंह व राजा पीटर भी पूर्व में उत्पाद मंत्री रहे हैं. इनको भी हार का सामना करना पड़ा. जेपी पटेल मांडू सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. वहीं कमलेश सिंह हुसैनाबाद से भाजपा के प्रत्याशी थे. जबकि राजा पीटर जदयू के टिकट पर तमाड़ सीट से चुनाव लड़ रहे थे. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी उत्पाद मंत्री रहे नेताओं के चुनाव हारने का रिकाॅर्ड रहा है. राज्य के पूर्व सीएम रघुवर दास ने भी उत्पाद मंत्रालय अपने पास रखा था. पिछले चुनाव में उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा था.
Also Read: Hemant Soren Cabinet: राजद कोटे से ये विधायक बन सकते हैं मंत्री, लालू यादव लेंगे अंतिम फैसला