26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Politics: हरियाणा में बदली चुनाव की तारीख, झारखंड में झामुमो-भाजपा आमने-सामने

Jharkhand Politics: हरियाणा में चुनाव की तारीख बदले जाने के मुद्दे पर झारखंड में राजनीति गरम हो गई है. झामुमो और भाजपा आमने-सामने आ गए हैं.

Jharkhand Politics: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदले जाने के बाद झारखंड की दो प्रमुख पार्टियां आमने-सामने आ गईं हैं. सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर काम कर रहा है. वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा है कि चुनाव को कौन प्रभावित कर रहा है, यह सब जानते हैं.

भाजपा के इशारे पर काम कर रहा चुनाव आयोग : सुप्रियो भट्टाचार्य

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तिथियों को बदलने पर चुनाव आयोग पर निशाना साधा. कहा कि मुझे इस बात की आशंका पहले से थी. तिथि बदलने के लिए हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली ने भी आयोग को पत्र लिखा था.

हरियाणा में 1 अक्टूबर 2024 को विधानसभा चुनाव होना था. अब मतदान 5 अक्टूबर को होगा. चुनाव आयोग के अनुसार, मतगणना 8 अक्तूबर को होगी. झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त अपने तर्कों के कारण लाफ्टर चैनल के कैरेक्टर बन गये हैं. हरियाणा में चुनाव की तिथियों को भाजपा के इशारे पर तय किया गया था, जिसे अब बदलना पड़ा.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हरियाणा में चुनाव की तारीखों का निर्धारण और फिर इसे बदला जाना चुनाव आयोग की निष्पक्षता और गंभीरता पर सवाल खड़े करता है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के डिक्टेशन के अनुसार चलता है. आयोग का यही रवैया तीनों चुनावों (लोकसभा, विधानसभा और राज्यसभा) में दिखता है.

चुनाव को प्रभावित करना चाहती है भाजपा : झामुमो

झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा अपनी गलत मंशा से चुनाव को प्रभावित करना चाहती है. यह एक गंभीर समस्या है. मुझे आशंका थी कि यह होगा, क्योंकि चुनाव आयोग की नस-नस पकड़ में आ चुकी है. लोकसभा चुनाव के पहले चुनाव आयुक्त ने इस राज्य का दौरा तक नहीं किया. भीषण गर्मी में 4 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए गए. इसके बाद माफी मांगी गयी. कहा कि एडीआर की रिपोर्ट है कि पोल वोट से अधिक काउंट वोट है. जांच कराने के लिए कहा गया, लेकिन इस पर भी चुप्पी साध ली गयी.

चुनाव को कौन प्रभावित कर रहा है, सब जानते हैं : आदित्य साहू

दूसरी तरफ, भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह सांसद आदित्य साहू ने झामुमो के सुप्रियो भट्टाचार्य की प्रेसवार्ता पर पलटवार किया. कहा कि झामुमो को आसन्न विधानसभा चुनाव में होनेवाली दिख रही है. इन्हें राज्य की समस्याओं से ज्यादा पड़ोसी राज्य दिखाई पड़ रहे हैं. टूटते-बिखरते झामुमो की पीड़ा का ठीकरा झामुमो के नेता चुनाव आयोग पर फोड़कर मन को शांत करना चाहते हैं.

आदित्य साहू ने कहा कि चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव की तारीखों में परिवर्तन संवैधानिक प्रक्रिया के तहत किया है. चुनाव आयोग चुनाव प्रक्रिया पर निर्णय करने के लिए स्वतंत्र होता है. चुनाव आयोग के खिलाफ बोलना झामुमो की मजबूरी हो जाती है.

सभी दलों को ज्यादा प्रचार का मौका मिलेगा

आदित्य साहू ने याद दिलाया कि चुनाव आयोग की टीम के झारखंड दौरे पर यही झामुमो नेता दशहरा, दीपावली, छठ जैसे पर्व का उदाहरण देकर निर्धारित समय पर ही झारखंड में चुनाव कराने की मांग कर रहे थे. झामुमो को बताना चाहिए कि झारखंड के लोगों के लिए अगर पर्व, त्योहार महत्वपूर्ण है, तो फिर हरियाणा में चुनाव आयोग ने उत्सव के कारण थोड़े परिवर्तन किये , तो उन्हें क्यों आपत्ति है?

आदित्य साहू ने कहा कि झामुमो को पता होना चाहिए कि तिथियों में यदि एक्सटेंशन हुआ है, तो सभी दलों को ज्यादा प्रचार करने का मौका मिलेगा. सिर्फ भाजपा को नहीं. उन्होंने कहा कि पैसा और पावर से चुनाव को कौन प्रभावित करता है और कौन पैसा बांटता है, यह तो झामुमो विधायक समीर मोहंती के पत्र में सार्वजनिक हो गया था.

सांस्कृतिक उत्सव के कारण बदली तिथि : आदित्य साहू

आदित्य साहू ने कहा कि हरियाणा में चुनाव की तिथि वहां होनेवाले सांस्कृतिक उत्सव के कारण बदली गयी है. बिश्नोई समाज के गुरु जम्भेश्वर की याद में बड़ा उत्सव मनाया जाता है और उस उत्सव में हरियाणा से बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. इसलिए भाजपा सहित हरियाणा की राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने भी चुनाव आयोग से तिथियों में पुनर्विचार का लिखित अनुरोध किया था. कहा कि सुप्रियो भट्टाचार्य को अपनी स्मरण शक्ति मजबूत करनी चाहिए. पता करना चाहिए कि कहीं कोई साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा है.

Also Read : मंईयां सम्मान योजना चुनावी स्टंट, मां-बहनों को 60000 रुपए दे हेमंत सोरेन सरकार : अर्जुन मुंडा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें