13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Politics: झारखंड में चुनावी उलगुलान, पक्ष-विपक्ष ने विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर

Jharkhand Politics: झारखंड में चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने विधानसभा चुनाव के लिए बयानबाजी तेज कर दी है.

Jharkhand Politics|रांची, आनंद मोहन : झारखंड की राजनीतिक फिजा में चुनावी रंग घुल रहा है. विधानसभा चुनाव के लिए मैदान सज रहे हैं. पार्टियों ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. पक्ष-विपक्ष के नेताओं के भाषण और मिजाज चुनावी हैं. वहीं जमीनी स्तर पर चुनाव की तैयारी भी शुरू है.

जेल से बाहर निकलते ही हेमंत सोरेन ने संभाला मोर्चा

जेल से निकलने के बाद हेमंत सोरेन ने मोर्चा संभाल लिया है. उनके साथ उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन कैंपेन मास्टर होंगे. भोगनाडीह के कार्यक्रम से झामुमो ने भावी राजनीति के संकेत दिये हैं.

हूल दिवस पर भोगनाडीह में जुटे पक्ष-विपक्ष के नेता

हूल दिवस के दिन सिदो-कान्हो की जन्मस्थली भोगनाडीह में पक्ष-विपक्ष के नेता जुटे. भोगनाडीह से पार्टियों ने चुनावी उलगुलान किया. एक ओर हेमंत सोरेन ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर सरकार बनाने का दावा किया और भावी योजना बतायी.

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने सरकार को घेरा

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार फिर से बनी, तो झारखंड के माइंस-मिनरल में यहां के लोगों का हक होगा. वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि आदिवासी खतरे में हैं. संताल परगना में आदिवासियों की संख्या लगातार घट रही है.

भाजपा ने तैयार किया 3 महीने का खाका

दूसरी ओर, भाजपा ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए 3 महीने का खाका तैयार किया है. इसमें विस्तारित कार्यसमिति से लेकर घोषणा पत्र व आरोप पत्र तैयार करने के लिए कमेटी बनायी गयी है. कांग्रेस आलाकमान ने भी प्रदेश के आला नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की. इसमें प्रदेश के नेताओं को चुनावी टिप्स दिये गये और ब्लू प्रिंट बनाने को कहा गया है.

झारखंड में समय से पहले विधानसभा चुनाव के कयास

झारखंड में निर्धारित समय से पूर्व विधानसभा चुनाव होने की अटकलें लग रहीं हैं. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल पांच जनवरी तक है. राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि झारखंड में हरियाणा व महाराष्ट्र के साथ अक्तूबर में चुनाव हो जाये.

झारखंड में 5 चरणों में हुआ था विधानसभा चुनाव

चुनाव आयोग अक्तूबर को समय सीमा मानकर तैयारी में जुटा है. वर्ष 2019 में झारखंड में नवंबर-दिसंबर में चुनावी प्रक्रिया पूरी हुई थी. छह नवंबर को पहले फेज के लिए अधिसूचना निकाली गयी थी. वहीं 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक 5 चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे.

Also Read

झारखंड में देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है, भाजपा लायेगी सुशासन : शिवराज

EXCLUSIVE: कहीं वोटर लिस्ट में बांग्लादेशी घुसपैठियों के तो नहीं जुड़ रहे नाम, चुनाव आयोग कराएगा जांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें