Jharkhand Politics: प्रदीप यादव और राजेश कच्छप का हुआ जोरदार स्वागत, कांग्रेस विधायक दल के नेता ने बतायी प्राथमिकता
Jharkhand Politics: रांची के कांग्रेस कार्यालय में प्रदीप यादव और राजेश कच्छप का जोरदार स्वागत हुआ. दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत करने की बात कही है.
रांची : प्रदीप यादव के कांग्रेस विधायक दल का नेता और राजेश कच्छप के उप-नेता चुने जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का रांची स्थित पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को जोरदार स्वागत किया. मौके पर प्रदीप यादव ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी जिम्मेवारियां बड़ी होती है. उनका प्रयास रहेगा कि वह उस पर सौ फीसदी खरा उतरे.
संगठन को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता: प्रदीप यादव
प्रदीप यादव ने कहा कि कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में जिस लड़ाई को पूरे देश में छेड़ा है, उसे मजबूती से लागू करना है. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करना ही उनकी प्राथमिकता होगी. वर्तमान समय में दिल्ली में सरकार ऐसी बैठी है, जो देश विरोधी और जन विरोधी है. उसे कुर्सी से बेदखल करना है. हमारा प्रयास होगा कि वह अपनी बातों को मजबूती रखें. तमाम विधायकों और आला नेताओं के साथ मिलकर रोड मैप तैयार करेंगे ताकी आने वाले समय में हमें सफलता मिले.
प्रदीप यादव बोले- कांग्रेस के विचारों को घर-घर तक पहुंचाना है
प्रदीप यादव ने कहा कि मुझे जो जिम्मेवारी मिली है उसके अनुरूप हम सभी को मिलकर संगठन को मजबूत करना है. अपने विचार को कैसे प्रत्येक घर तक पहुंचाए, इस दिशा में भी प्रयास करना है. ताकि देश को एक विकल्प दे सके. उन्होंने कहा कि परिश्रम करने वालों का रास्ता अपने आप चौड़ा होता है. कठिन परिश्रम ईमानदारी से काम करें तो हमें सफलता जरूर मिलेगी.
Also Read: Maiya Samman Yojana को लेकर आया नया अपडेट, हेमंत सोरेन इस दिन भेज सकते हैं 2500 रुपये
राजेश कच्छप ने शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
वहीं, विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप ने भी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि एक सामान्य कार्यकर्ता को सरकार और पार्टी के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है उस पर खरा उतरूंगा. इसके अलावा सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, पार्टी कार्यकर्ताओं की मदद से उसे धरातल पर उतारने की कोशिश करेंगे.
प्रदीप यादव को संसदीय कार्य प्रणाली का लंबा अनुभव: राजेश कच्छप
राजेश कच्छप ने प्रदीप यादव के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें संसदीय कार्य प्रणाली का लंबा अनुभव है. उनके साथ सहयोगी के तौर पर डिप्टी सीएलपी की जिम्मेदारी मिली है, इसका निर्वाहन वह कार्यकर्ताओं की अपेक्षा अनुरूप तालमेल बनाकर करेंगे. वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आला कमान ने काफी अनुभवी नेता को विधायकों की कमान सौंप कर संगठन और सरकार के बीच बेहतर समन्वय बनाने का प्रयास किया है. सहयोगी के तौर पर राजेश कच्छप का चयन करना निश्चित रूप से कार्यकर्ताओं के मान सम्मान को बढ़ाने वाला फैसला है.
Also Read: Watch Video: मंईयां सम्मान योजना के विरोध में भड़के, हेमंत सरकार को घेरा, विधायकों को भी दी नसीहत