हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन होंगे शामिल, जानें
Jharkhand Politics: हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत कौन-कौन लोग होंगे शामिल. कांग्रेस कोटे से कितने मंत्री बनेंगे. जानें.
Jharkhand Politics: झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव सहित इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं. 28 नवंबर को हेमंत सोरेन शपथ लेंगे. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी.
28 को झारखंड के 14वें सीएम के रूप में शपथ लेंगे हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. वह चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. हेमंत सोरेन ने अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित बरहेट विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गमालियल हेम्ब्रम को 39,791 मतों के अंतर से पराजित कर दिया.
‘इंडिया’ के सभी शीर्ष नेताओं को किया जा रहा आमंत्रित
कांग्रेस नेता ने कहा है कि 28 नवंबर को झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. इसमें शामिल होने के लिए ‘इंडिया’ के सभी शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है. समारोह में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी और राजद नेता तेजस्वी यादव शामिल हो सकते हैं.
कांग्रेस कोटे से बन सकते हैं 4 मंत्री
कांग्रेस नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि पूरी संभावना है कि 4 सीट जीतने पर एक मंत्री पद की प्रारंभिक योजना के अनुसार, कांग्रेस कोटे से झारखंड सरकार में 4 मंत्री बन सकते हैं. 24 नवंबर को हेमंत सोरेन ने राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की थी. उन्होंने पद से इस्तीफा दिया और सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया.
झामुमो ने 34 सीट जीतकर रच दिया इतिहास
इससे पहले रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में हुई बैठक में ‘इंडिया’ के नेताओं ने सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया था. झामुमो ने 43 सीटों पर चुनाव लड़ा और 34 सीटें जीतीं. झामुमो की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है. कांग्रेस ने 16, राजद ने 4 और भाकपा (माले) (लिबरेशन) ने 2 सीटें जीतीं. समझौते के अनुसार, राजद कोटे से एक मंत्री बनाया जा सकता है.
81 में 56 सीटें झामुमो-कांग्रेस-राजद-माले गठबंधन ने जीतीं
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन ने शनिवार (23 नवंबर) को झारखंड में शानदार वापसी की. झामुमो-कांग्रेस-राजद-भाकपा (माले) (लिबरेशन) गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को महज 24 सीटों पर ही जीत मिली.
Also Read
कल्पना सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाने की मांग, जानें क्या बोले बहादुर उरांव
झारखंड चुनाव में भाजपा-आजसू के वोट शेयर घटे, जानें, झामुमो और कांग्रेस के वोट में कितनी वृद्धि हुई
बिहार जाने वाली पटना-सिकंदराबाद स्पेशल समेत इन ट्रेनों का रूट बदला, 1307 रेल यात्री पकड़ाये
झारखंड समेत 16 राज्यों में आदर्श आचार संहिता खत्म, चुनाव आयोग ने राज्यों को भेजी चिट्ठी