Jharkhand Politics : बीजेपी नेता और कोडरमा के पूर्व सांसद रविंद्र राय ने झामुमो में जाने की खबरों को भ्रामक बताया. उन्होंने कहा कि सुबह से ही कई पोर्टलों में यह खबर चल रही है कि रवींद्र राय गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे और झामुमो का दामन थामेंगे. पूर्व सांसद ने इन खबरों को खारिज कर दिया है.
खुद जारी किया वीडियो
रवींद्र राय ने खुद ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इस खबर को तथ्यहीन बताया है. उन्होंने कहा है कि मुझे जानकारी मिली है कि कुछ मीडिया ने भ्रामक समाचार चलाया है कि मैं झामुमो में शामिल होने जा रहा हूं और मुख्यमंत्री से मुलाकात करूंगा. जबकि, मैं भाजपा का एक निष्ठावान कार्यकर्ता हूं. मैंने भाजपा को सींचने का काम किया है. इस प्रकार की चर्चाएं 2019 में भी कई लोगों ने चलायी थीं, जब मेरा लोकसभा का टिकट कटा था. शुभचिंतकों से मेरी प्रार्थना है कि ऐसे समाचार पर ध्यान न दें. बिना मुझसे जानकारी लिये मिथ्या समाचार चलाने का प्रयास न करें. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
क्या झामुमो में शामिल होने वाले थे रवींद्र राय ?
आज सुबह से ये खबरें चल रही थी जिसमें बताया जा रहा था कि वह बीजेपी से पाला बदल कर झामुमो का दामन थाम लेंगे. चुनाव से पहले कई नेता दूसरी पार्टियों में जाते रहे हैं. लेकिन बीजेपी नेता ने इन खबरों को भ्रामक बताकर खारिज कर दिया है.