Jharkhand Politics: हेमंत सोरेन को जमानत मिलते ही शिबू सोरेन के आवास पर बढ़ी हलचल, दिशोम गुरु की दिल्ली यात्रा रद्द
Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद शिबू सोरेन के आवास पर हलचल बढ़ गई.
Jharkhand Politics: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाला मामले में झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आवास पर हलचल बढ़ गई है. हेमंत सोरेन के छोटे भाई और झारखंड सरकार के मंत्री बसंत सोरेन ने दिशोम गुरु से मुलाकात की.
हेमंत सोरेन को बेल पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने जताई प्रसन्नता
सूत्र बता रहे हैं कि हेमंत सोरेन को जमानत मिलने के बाद शिबू सोरेन ने अपनी दिल्ली यात्रा रद्द कर दी है. आज ही यानी शुक्रवार (28 जून) को उनको दिल्ली जाना था. झामुमो के केंद्रीय महासचिव और मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने हाईकोर्ट के फैसले पर प्रसन्नता जाहिर की है.
शिबू सोरेन से मिलकर लौटे झारखंड सरकार के मंत्री बसंत सोरेन
झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि भगवान के घर देर है अंधेरे नहीं. हमारी पार्टी झारखंड विधानसभा का चुनाव हेमंत सोरेन के चेहरे पर लड़ेगी. इससे पहले बसंत सोरेन, शिबू सोरेन के आवास पर पहुंचे. कुछ देर तक वहां रुकने के बाद वह लौट गए. शिबू सोरेन के आवास से निकलने के बाद बसंत सोरेन ने हेमंत सोरेन के लिए बेल बांड भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी.
विनोद पांडेय ने कोर्ट जाकर भरा हेमंत सोरेन का बेल बांड
पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय झामुमो के कई अन्य नेताओं के साथ सिविल कोर्ट पहुंचे और हेमंत सोरेन की रिहाई से पहले बेल बांड भरा. जरूरी कागजी कार्रवाई करने के बाद हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन उन्हें लाने के लिए स्वयं होटवार जेल जाएंगीं. 13 जून को जब हाईकोर्ट में हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर अंतिम बहस हुई थी, उस दिन भी कल्पना सोरेन कोर्ट रूम में मौजूद थीं.
Also Read
Hemant Soren News: हेमंत सोरेन की जमानत पर झामुमो की पहली प्रतिक्रिया – जय संविधान