Jharkhand Politics: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना, कहा-झूठे वायदे कर दे रही है धोखा
Jharkhand Politics: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झूठे वायदे कर झामुमो, कांग्रेस व राजद गठबंधन धोखा दे रहा है. वे खिजरी विधानसभा में अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे.
Jharkhand Politics: रांची-भाजपा के झारखंड विधानसभा प्रभारी व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन झूठे वायदे कर झारखंड को धोखा दे रहा है. विधानसभा चुनाव से पहले झामुमो ने निश्चय पत्र में 144 वायदे और कांग्रेस ने 317 वायदे जनता से किये, लेकिन पांच वर्षों में एक भी वायदा पूरा नहीं किया. इन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है. ये सिर्फ लूटने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि अगर आप राज्य के हितैषी हैं, तो आखिर क्यों वायदों को पूरा नहीं किया. वे रविवार को खिजरी विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे.
साधारण कार्यकर्ता के रूप में आया हूं
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं मंत्री और नेता के रूप में नहीं, बल्कि साधारण कार्यकर्ता के रूप में आया हूं. झारखंड में लोकसभा चुनाव में हमने 14 में से नौ सीटों पर जीत हासिल की है. साथ ही विधानसभा की 81 में से 52 सीटों पर भाजपा आगे रही है. मैं इस शानदार सफलता के लिए कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने. 64 वर्षों में यह पहली बार हुआ है कि कोई राजनेता लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बना हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजनरी लीडर हैं.
घुसपैठियों के बन रहे आधार कार्ड
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में घुसपैठियों के खुलेआम आईडी और आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं. इनको देश की नहीं, केवल अपने वोट बैंक की चिंता है. वोट की यह भूख भारत को तबाह करने से भी नहीं चूक रही है. बालू की लूट मची हुई है. कभी दूध और घी बाल्टियों में बेचा जाता था, लेकिन पहली बार सुन रहा हूं कि झारखंड में बाल्टियों में बालू बेची जा रही है. अब झारखंड में ऐसे भी मामले सामने आ रहे हैं, जहां घुसपैठिये आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं और उनकी जमीनों के मालिक बन रहे हैं. ये महिलाएं आरक्षित सीटों से चुनाव भी लड़ रही हैं. यह खेल झारखंड को तबाह और बर्बाद कर देगा. कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, उपाध्यक्ष आरती कुजूर समेत खिजरी विधानसभा के नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.
धुर्वा मंडल अध्यक्ष के घर जाकर साथ में किया भोजन
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को झारखंड पहुंचकर खिजरी विधानसभा क्षेत्र के धुर्वा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव के घर जाकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भोजन का आनंद लिया. उन्होंने कहा कि मंच पर बैठे नेता मंदिर के कलश हैं, लेकिन कलश जिस मंदिर के शिखर पर टिका है, वह शिखर मंदिर की दीवारों पर टिका है और दीवार नींव के पत्थरों पर टिकी है. अगर नींव का पत्थर कमजोर हो, तो कलश मंदिर पर टिका नहीं रह सकता है. भाजपा के कार्यकर्ता नींव के पत्थर हैं. मैं अपने कार्यकर्ता बहनों और भाइयों का सम्मान करने और ये वचन देने आया हूं कि भाजपा में कार्यकर्ता का मान-सम्मान और शान कभी कम नहीं होने देंगे. उन्होंने जीत का संकल्प दिलाते हुए कहा कि हमें झारखंड को बचाना है, चाहे कुछ हो जाये. झारखंड की इस पवित्र धरती से लुटेरों और बेईमानों की सरकार को हटाकर भाजपा की सरकार को लाना है.