Jharkhand Politics: BJP नेता सीता सोरेन 2 फरवरी को करेंगी घर वापसी? JMM विधायक बसंत सोरेन ने कर दिया क्लियर
Jharkhand Politics: सीता सोरेन की झामुमो में वापसी को लेकर विधायक बसंत सोरेन ने साफ किया है कि पार्टी ने उनसे इस तरह का कोई अप्रोच नहीं किया है. उन्होंने पार्टी में वापसी को सिरे से खारिज कर दिया.
रांची : बीजेपी नेता और जामा की पूर्व विधायक सीता सोरेन की घर वापसी की चर्चाएं तेज हो चली है. कहा तो ये भी जा रहा है कि सीता सोरेन 2 फरवरी को ही पार्टी का दामन थाम सकती है. हालांकि बंसत सोरेन से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बारे में पुख्ता कुछ भी कह पाना मुश्किल है. ऐसा कुछ नहीं चल रहा है. उन्होंने (सीता सोरेन ने) भी न पार्टी को अप्रोच को कोई अप्रोच किया है और न ही पार्टी ने उनसे इस संबंध में बात की है.
2 फरवरी को होता है झामुमो के दिग्गजों का महाजुटान
दरअसल उपराजधानी दुमका में 2 फरवरी को हर साल झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिग्गजों का महाजुटान होता है. इस दिन झामुमो अलग झारखंड राज्य के संकल्प को लेकर झारखंड दिवस मनाती रही है. इस साल होने वाले कार्यक्रम में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन समेत तमाम सांसद-विधायक और दिग्गज नेता शामिल होंगे. चर्चाएं तो ये भी हैं कि सीता सोरेन भी इसमें शामिल हो सकती हैं.
सीता सोरेन ने लोकसभा चुनाव से पहले थाम लिया था झामुमो का दामन
गौरतलब है कि झामुमो की पूर्व महासचिव सीता सोरेन ने लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थाम लिया. उस वक्त पार्टी पर उन्होंने उचित सम्मान न देने का आरोप लगाया था. बीजेपी ने भी उन्हें पहले दुमका से लोकसभा चुनाव लड़ाया. इसके बाद जामताड़ा से विधानसभा चुनाव. लेकिन दोनों ही चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. कहा तो ये भी जा रहा है कि सीता सोरेन अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर ही घर वापसी करना चाहती है. बता दें कि झामुमो द्वारा आयोजित इस प्रेस वार्ता में दुमका विधायक बसंत सोरेन के साथ जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, जिला अध्यक्ष शिव कुमार बास्की, जिला सचिव निशित वरण गोलदार और प्रवक्ता अब्दुस सलाम अंसारी आदि मौजूद थे.