Loading election data...

झारखंड के पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए काउंसेलिंग कल से, जानें कब जारी होगी पहली सूची

आठ जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग शुरू होगी. अंतिम तिथि 16 जून निर्धारित है. 22 जून को सीट आवंटन सूची जारी की जायेगी, जबकि 23 जून से एक जुलाई तक औपबंधिक सीट आवंटन पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2023 2:18 PM

झारखंड के पॉलिटेक्निक संस्थानों में नामांकन के लिए आठ जून से प्रथम राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. इस संबंध में झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की परीक्षा नियंत्रक अंजलि यादव के हस्ताक्षर से आवश्यक सूचना जारी की गयी है. इसमें कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के प्रथम वर्ष/प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा-2023 के परीक्षाफल के आधार पर ऑनलाइन काउंसेलिंग का आयोजन किया जायेगा.

आठ जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग शुरू होगी. अंतिम तिथि 16 जून निर्धारित है. 22 जून को सीट आवंटन सूची जारी की जायेगी, जबकि 23 जून से एक जुलाई तक औपबंधिक सीट आवंटन पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा. इसी अवधि में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व संबंधित संस्थानों में नामांकन लिया जायेगा. दूसरे राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग की प्रक्रिया छह जुलाई से शुरू होगी, जबकि सीट आवंटन सूची 21 जुलाई को जारी की जायेगी.

बीआइटी मेसरा पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन 22 जून तक

यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा ने डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इंजीनियरिंग लैटरल इंट्री और बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 10वीं और 12वीं पास विद्यार्थी संबंधित कोर्स के लिए 22 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वेबसाइट www.univpoly.bitmesra.ac.in या www.bitmesra.ac.in पर विद्यार्थियों के लिए आवेदन फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है. आवेदन शुल्क के तौर पर जेनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों को 600 रुपये और एससी-एसटी, दिव्यांग व ओबीसी अभ्यर्थियों को 350 रुपये चुकाना होगा.

Next Article

Exit mobile version