11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पॉलिटेक्निक कॉलेज दाखिला परीक्षा में गड़बड़ी, फिजिक्स में 100 % लाने वाले को मैथ में मिले 2 नंबर

झारखंड पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए तीन विषयों फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स की परीक्षा ली गयी थी. सभी विषय 50-50 नंबर के थे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था थी

झारखंड के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में फिजिक्स में 50 में 50 लानेवाले परीक्षार्थियों को मैथमेटिक्स में सिर्फ दो, पांच और नौ नंबर मिले हैं. इन विद्यार्थियों को केमिस्ट्री में मिले नंबरों की भी यही स्थिति है. फिजिक्स और मैथमेटिक्स दोनों विषयों का एक-दूसरे से गहरा संबंध है, लेकिन इन दोनों विषयों में दिये गये नंबरों में भारी अंतर होने से प्रतियोगिता परीक्षा के रिजल्ट को शक की नजर से देखा जा रहा है. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 32,802 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

तीन विषयों की ली गयी थी परीक्षा :

पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए तीन विषयों फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स की परीक्षा ली गयी थी. सभी विषय 50-50 नंबर के थे.परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था थी. एक सही जवाब पर एक नंबर दिया गया और एक गलत जवाब पर 0.25 नंबर की कटौती की गयी. इस फार्मूले के तहत सभी विषयों की कॉपियों की जांच के बाद प्रकाशित रिजल्ट में कई परीक्षार्थी ऐसे हैं, जिन्हें फिजिक्स में पूरे 50 नंबर मिले हैं. लेकिन केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में मिले नंबरों का दिये गये नंबरों में कोई तारतम्य नहीं है. ऐसे छात्रों में अभिनव आनंद, विशाल प्रजापति, यश कुमार, सागर कुमार, तन्मय राज आदि शामिल हैं.

प्रकाशित रिजल्ट के अनुसार अभिनव को फिजिक्स में 50 नंबर मिले हैं. लेकिन केमिस्ट्री में 11 और मैथमेटिक्स में सिर्फ नौ नंबर मिले हैं. तन्मय राज को फिजिक्स में 50 नंबर मिले हैं. उसे केमिस्ट्री में 5.5 और मैथमेटिक्स में सिर्फ 2.25 नंबर मिले हैं. इनके अलावा जिन परीक्षार्थियों को फिजिक्स में 40-47 नंबर मिले हैं, उन्हें भी केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में अपेक्षाकृत कम नंबर मिले हैं. ऐसे परीक्षार्थियों में आकिब अंसारी, भारती कुमारी, रौनक राज, कशिश समेत कई शामिल हैं.

कशिश को फिजिक्स में 40.5 नंबर मिले हैं. केमिस्ट्री में तीन और मैथमेटिक्स में सिर्फ एक नंबर मिला है. मैथमेटिक्स में दो से पांच नंबर पानेवाले परीक्षार्थी डिप्लोमा इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करेंगे. डिप्लोमा इंजीनियरिंग की पढ़ाई का मुख्य आधार ही मैथमेटिक्स है. डिप्लोमा इंजीनियरिंग की परीक्षा पास करनेवालों के लिए बीटेक में लैटरल इंट्री का भी प्रावधान है.

िकस तरह के अंक मिले छात्रों को, देखिए

सीरियल नं नाम फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ कुल

57 अभिनव आनंद 50 11 09 70.00

143 विशाल प्रजापति 50 07 6.25 63.25

156 यश कुमार 50 7.75 05 62.75

247 सागर कुमार 50 05 4.25 59.25

310 तन्मय राज 50 5.5 2.25 57.75

869 आकिब अंसारी 46.25 5.25 -0.75 50.75

881 भारती कुमारी 42.5 03 05 50.5

992 आशीष कुमार 44.25 3.5 02 49.75

995 आफरीन निशा 47.5 0.5 1.75 49.75

1682 रौनक राज 40.5 3.75 1.2 45.25

1800 कशिश कुमारी 40.5 3.75 01 45.00

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें