28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात साल बाद शुरू हुई झारखंड प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया, इस वर्ष भी नहीं हुई जेटेट परीक्षा

वर्ष 2023 में सात वर्ष बाद फिर से प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई. 26 हजार सहायक आचार्य की नियुक्ति के लिए जेएसएससी ने आवेदन जमा लिये हैं.

रांची : वर्ष 2023 में नियुक्ति नियमावली बनने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया फिर शुरू की गयी. प्राथमिक व मध्य विद्यालय में सात वर्ष बाद शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वर्ष 2016 में शुरू हुई शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत लगभग 4200 शिक्षकों की नियुक्ति हुई. वहीं प्लस टू उच्च विद्यालय में 3120 शिक्षक और 690 प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति के लिए परीक्षा हुई. दूसरी ओर राज्य में इस वर्ष भी झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) नहीं हो सकी. राज्य में सात वर्ष से शिक्षक पात्रता परीक्षा नहीं हुई.

हाइस्कूल शिक्षकों के 4000 पद रिक्त रह गये

वर्ष 2023 में सात वर्ष बाद फिर से प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई. 26 हजार सहायक आचार्य की नियुक्ति के लिए जेएसएससी ने आवेदन जमा लिये हैं. परीक्षा जनवरी में प्रस्तावित है. राज्य में वर्ष 2016 में शुरू हुई 17572 हाइस्कूल शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया इस वर्ष भी पूरी नहीं हो सकी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में लगभग 4200 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र तो दिया गया, पर अब भी लगभग चार हजार पद रिक्त हैं.

Also Read: झारखंड के 992 शिक्षक फर्जी लोकेशन पर बना रहे हैं हाजिरी, स्कूलों की जांच के निर्देश
प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी नहीं :

प्लस टू विद्यालयों में 3120 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जेएसएससी ने परीक्षा तो ली, पर अभी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. राज्य के प्लस टू विद्यालयों में पहली बार प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई. परीक्षा के साथ-साथ रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. एक ओर जहां शिक्षकों की नियुक्ति के प्रयास हुए, वहीं फिर राज्य के लगभग एक लाख अभ्यर्थी झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) का इंतजार करते रह गये.

राज्य में पिछली झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2016 में हुई थी. इसके बाद वर्ष 2019 में नयी नियमावली बनी, इसमें दो बदलाव भी हो गये, पर परीक्षा नहीं हो सकी. जेटेट नहीं होने से पिछले सात साल में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण में सफल होनेवाले अभ्यर्थी किसी भी नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पा रहे हैं.

पारा शिक्षकों की पहली आकलन परीक्षा हुई

राज्य के वैसे पारा शिक्षक, जो झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) में सफल नहीं रहे, उनके लिए आकलन परीक्षा ली गयी. शिक्षकों के लिए चार आकलन परीक्षा ली जायेगी. इसमें पहली परीक्षा की प्रक्रिया पूरी हो गयी. परीक्षा में लगभग 31 हजार शिक्षक सफल हुए. इनके मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जायेगी. वहीं वेतनमान को लेकर इस वर्ष फिर पारा शिक्षकों का आंदोलन भी शुरू हुआ.

80 उत्कृष्ट विद्यालयों में शुरू हुई पढ़ाई

राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में इस पढ़ाई शुरू हो गयी. इन विद्यालयों में नामांकन के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा ली गयी. विद्यालयों को सीबएसइ से मान्यता दिलायी गयी. विद्यालयों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें