Jharkhand News: झारखंड प्रगतिशील लेखक संघ का राज्य सम्मेलन 30 एवं 31 जुलाई को रांची के डॉ कामिल बुल्के पथ (पुरुलिया रोड) के एसडीसी सभागार में आयोजित किया जायेगा. राज्य सम्मेलन को लेकर आज रणेंद्र की अध्यक्षता में स्वागत सह आयोजन समिति की बैठक डॉ आरडी मुंडा ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट (रांची) में हुई. इसमें तैयारियों की समीक्षा की गई. आपको बता दें कि प्रगतिशील लेखक संघ के सम्मेलन स्थल का नामकरण दिवंगत आलोचक और प्रख्यात साहित्यकार डॉ खगेन्द्र ठाकुर की स्मृतियों को समर्पित है. इस वजह से सम्मेलन स्थल का नामकरण खगेन्द्र ठाकुर नगर किया गया है.
राज्य सम्मेलन के होंगे अतिथि
झारखंड प्रगतिशील लेखक संघ का राज्य सम्मेलन 30 एवं 31 जुलाई को रांची में किया जा रहा है. प्रगतिशील लेखक संघ के राज्य सम्मेलन में बतौर अतिथि प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ विभूति नारायण राय, राष्ट्रीय महासचिव प्रो सुखदेव सिंह सिरसा, पूर्व महासचिव राजेन्द राजन, प्रख्यात कवि अरुण कमल, गजलगो सुरजीत जज्ज, बिहार प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव डॉ रवींद्रनाथ राय, उपमहासचिव अनीश अंकुर, प्रो चौथीराम यादव और वर्तमान साहित्य के संपादक संजय श्रीवास्तव शामिल होंगे.
Also Read: झारखंड में सुखाड़ की आशंका, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने वैज्ञानिकों के साथ किया मंथन, ये है प्लान
प्रगतिशील लेखक संघ के राज्य सम्मेलन में ये भी होंगे शरीक
प्रगतिशील लेखक संघ, झारखंड के महासचिव मिथिलेश ने जानकारी दी है कि राज्य सम्मेलन में इन अतिथियों के अलावा इप्टा के राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र कुमार, झारखंड इप्टा के महासचिव उपेन्द्र मिश्र, डॉ रविभूषण, प्रगतिशील लेखक संघ के राज्य अध्यक्ष जयनंदन, पंकज मित्र, महादेव टोप्पो, आलोचक अजय वर्मा, कथाकार रणेंद्र, कवि विनय सौरभ, कथाकार कमल, प्रवीण परिमल, शेखर मल्लिक आदि शामिल होंगे.
Also Read: मनी लाउंड्रिंग केस : 6 दिनों की ED रिमांड पर भेजे गये सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा
Posted By : Guru Swarup Mishra