12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 14 तक बढ़ी

जेपीएससी द्वारा 11, 12, 13 वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गयी है.

रांची. जेपीएससी द्वारा 11, 12, 13 वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गयी है. छूटे हुए अभ्यर्थी अब 14 जून 2024 (अपराह्न 12 बजे) तक फॉर्म भरने के साथ-साथ वांछित कागजात, प्रमाण पत्र आदि अपलोड कर सकते हैं. जबकि हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय में 14 जून शाम पांच बजे तक अनिवार्य रूप से हाथों-हाथ जमा करनी है. हार्ड कॉपी के लिफाफा पर परीक्षा नियंत्रक, जेपीएससी, सर्कुलर रोड रांची 834001 का पता लिखना है. साथ लिफाफा के ऊपर विज्ञापन संख्या, रजिस्ट्रेशन नंबर तथा परीक्षा का नाम मोटे अक्षर में लिखना है. आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक पीटी में उत्तीर्ण कई अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा का फॉर्म नहीं भर पाये थे. इसके बाद ही फॉर्म भरने के लिए अवधि विस्तार किया गया है. मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 22 से 24 जून 2024 निर्धारित है. मालूम हो कि 17 मार्च 2024 को पीटी के बाद आयोग ने रिकॉर्ड 35 दिन के अंदर 22 अप्रैल 2024 को रिजल्ट जारी किया था. कुल 342 पदों पर नियुक्ति के लिए पीटी में 7011 अभ्यर्थी सफल हुए. इनमें 1159 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं. मुख्य परीक्षा रांची के ही केंद्रों पर होगी. फॉर्म भरने में किसी प्रकार की दिक्कतें आने पर हेल्पलाइन नंबर 8956622450/9431301636/9431301419 पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें