13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने आदित्य साहू को बनाया उम्मीदवार, सत्ता पक्ष आज खोलेगा पत्ते

भाजपा ने राज्यसभा के लिए आदित्य साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है लेकिन सत्ता पक्ष ने अभी तक इस पर सस्पेंस बनाया हुआ है. संभवत: आज वह पत्ते खोलेगा. हालांकि कांग्रेस से कई नामों की चर्चा हो रही है

रांची: राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने झारखंड से प्रदेश संगठन महामंत्री आदित्‍य साहू को अपना प्रत्‍याशी बनाया है. दूसरी ओर झारखंड से सत्ता पक्ष के प्रत्याशी की घोषणा पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है. संभवत: आज पत्ते खोले जायेंगे. दिल्ली में हेमंत सोरेन ने कहा कि कांग्रेस से कोई दूरी नहीं है. साझा उम्मीदवार होगा. प्रत्याशी की घोषणा रांची में करेंगे.

उधर, जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो बिहार से राज्यसभा जायेंगे़ जदयू ने मांडू से विधायक रहे खीरू महतो को बिहार से भेजने का निर्णय लिया है़ रविवार की शाम में जदयू ने बिहार से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की़ सीएम हेमंत सोरेन ने दिल्ली में शनिवार की देर रात कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस मौके पर पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद थे.

दो दशक से अहम जिम्मेवारी निभा रहे आदित्य :

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह के हस्ताक्षर से राज्यसभा चुनाव के लिए जारी प्रत्याशियों की सूची जारी की गयी, जिसमें झारखंड से आदित्य साहू का नाम है. रांची जिले के कुच्चू निवासी आदित्य साहू पिछले दो दशक से भाजपा में अहम जिम्मेवारी निभा रहे हैं. वह आरटीसी कॉलेज ओरमांझी में बतौर प्रोफेसर भी काम कर चुके हैं.

कांग्रेस के कई नेताओं के नाम चर्चा में :

झामुमो और कांग्रेस के बीच राज्यसभा प्रत्याशी को लेकर विमर्श का दौर जारी है. रविवार की रात तक इस मसले पर किसी ने भी अपना स्टैंड स्पष्ट नहीं किया था. जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेतृत्व अपने आला नेताओं में से किसी एक को राज्यसभा भेजना चाह रहा है और इसके लिए झामुमो से सहयोग मांग रहा है.

कांग्रेस के सात से आठ वरिष्ठ नेताओं का राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है़ कांग्रेस अपने इन नेताओं को झारखंड से राज्यसभा में एडजस्ट करना चाह रही है़ दिल्ली सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और जयराम रमेश के नाम पर चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर प्रदेश से पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे सुबोधकांत सहाय और पार्टी अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नाम भी लिये जा रहे हैं.

कांग्रेस के साथ कोई खींचतान नहीं : सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को दिल्ली में कहा कि कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी की कोई खींचतान नहीं है़ प्रदेश से राज्यसभा चुनाव में दोनों दलों का एक साझा उम्मीदवार होगा़ हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उम्मीदवार दोनों दलों में से किसका होगा.

श्री सोरेन ने कहा कि उम्मीदवार की घोषणा रांची से की जायेगी़ उन्होंने कहा कि सोनिया जी से कल एक से सवा घंटे की मुलाकात हुई़ कुछ चीजों पर सहमति बनी है़ यह पूछने पर कि उम्मीदवार किस पार्टी का होगा, तो उन्होंने कहा कि गठबंधन की तरफ से एक ही उम्मीदवार होगा़ चीजों को आखिरी मुकाम तक पहुंचाने में थोड़ा समय लगेगा़

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें