झारखंड कांग्रेस के इस नेता ने किया राज्यसभा सीट पर दावा पेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पर लगाये गंभीर आरोप
झारखंड कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने लोक सभा लीट को लेकर अपना दावा पेश किया. उन्होंने ये भी दावा किया था कि राहुल गांधी ने भरोसा दिलाया था तुम्हें राज्यसभा भेजा जाएगा. उन्होंने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अज कुमार पर करियर बर्बाद करने का भी आरोप लगाया,
रांची : पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने राज्यसभा सीट पर अपना दावा पेश किया है. श्री अंसारी ने अपना आवेदन प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल सहित आला नेताओं को भेज दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने मेरा पॉलिटिक्ल कैरियर खत्म करने की साजिश की थी़ लोकसभा चुनाव से हमें दूर रखा गया.
उस समय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे राहुल गांधी ने भरोसा दिया था कि मुझे राज्यसभा भेजा जायेगा. ऐसे में इस सीट पर मेरा हक बनता है. अगर पार्टी विचार नहीं करेगी, तो अच्छा नहीं होगा. खासकर अकलियतों में मैसेज खराब जायेगा. भाजपा ने एमजे अकबर, मुख्तार अब्बास नकवी को भेजा है. भाजपा दो-दो अल्पसंख्यक को भेजती है और कांग्रेस एक को नहीं भेज पा रही है.
पूर्व सांसद फुरकान ने कहा कि मुझे राज्यसभा में एडजस्ट करने का कमिटमेंट हुआ था, उसे पूरा करना चाहिए. पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने झारखंड में लोकसभा चुनाव में सीट बेचने का काम किया था. चंद्रशेखर दुबे की सीट भी बेची गयी थी. उन्होंने कहा कि डॉ अजय किस हैसियत से झारखंड आते-जाते हैं. इसने झारखंड में संगठन को बर्बाद कर दिया है. आप पार्टी में गये थे, लेकिन वहां दाल नहीं गली तो कांग्रेस में आ गये.
Posted By: Sameer Oraon