10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए आज जारी होगी अधिसूचना, 10 जून को होना है मतदान

झारखंड में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए आज अधिसूचना जारी होगी. 10 जून को मतदान की तारीख तय है. 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच जाएगी. महेश पोद्दार व मुख्तार अब्बास नकवी का कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो रहा है

रांची: झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना आज जारी हो जाएगी. जिसके बाद प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकेंगे. निर्वाचन आयोग ने नामांकन की अंतिम तारीख 31 मई को निर्धारित की है. बता दें कि 10 जून को मतदान की तारीख तय है लेकिन 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच जाएगी तो वहीं 3 जून तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे.

बता दें कि महेश पोद्दार व मुख्तार अब्बास नकवी का कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो रहा है. जिसके बाद इन दोनों की सीटें खाली रह जाएंगी. इसे लेकर भाजपा, कांग्रेस और झामुमो ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा था कि हम अपने उम्मीदवार के लिए सभी झामुमो कांग्रेस समेत सभी दलों से सहयोग मांगेंगे. हालांकि अगर भाजपा को समर्थन इन दोनों पार्टियों से नहीं मिलता है तो उनके लिए आंकड़ा जुटाना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. क्यों कि उनके पास 26 का आंकड़ा है. ऐसे में उन्हें सिर्फ 2 वोट का जुगाड़ करना है.

सत्ता पक्ष को सीट हासिल करने में नहीं होगी परेशानी

राज्यसभा चुनाव में सत्ता पक्ष की जीत राह आसान है लेकिन झामुमो और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने दावेदारी ठोंक दी है. ऐसे में दोनों पार्टियों के बीच तकरार बढ़ सकती है. कांग्रेस का कहना है कि पिछली बार हमने शिबू सोरेन को समर्थन किया तो इस बार दावेदारी बनती है. लेकिन झामुमो ने भी दावा किया है हमने लोकसभा चुनाव में खुद से ज्यादा सीटें दी है तो हमारी दावेदारी स्वाभाविक है. लेकिन झामुमो ने अपने उम्मीदवार उतार भी दिये तो उन्हें आंकड़ा हासिल करने में कोई परेशानी नहीं होगी क्यों कि उनके पास पहले से ही 30 विधायकों का मजबूत आंकड़ा है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें